Rohit Sharma opened cricket academy in UP

Rohit Sharma: टीम इंडिया इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है और इस सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा संभाल रहे हैं. हालांकि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा बेहद ख़राब फॉर्म में नज़र आ रहे हैं.

जिसके बाद से क्रिकेट फैंस उनसे संन्यास लेने की बात कह रहे हैं और बीते 29 दिसंबर को रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा कर दिया जिसके बाद से अब फैंस को लगने लगा है कि हिटमैन अब क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर देंगे.

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा ने यूपी में खोला क्रिकेट एकेडमी

Rohit Sharma opened cricket academy in UP

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बीते 29 दिसंबर को यूपी के उरई में क्रिकेट किंगडम की शुरुआत की है. ये उत्तर प्रदेश की पहली क्रिकेट किंगडम है. बता दें कि जालौन के उरई में किए गए क्रिकेट एकेडमी के उद्घाटन में रोहित शर्मा शामिल नहीं हो पाए थे ऐसे में ये सारा कार्यक्रम उनके भाई विशाल शर्मा के देखरेख में किया गया.

इस उद्घाटन समारोह में सिंगापुर क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर पराग दहीवाल भी शामिल थे. रोहित शर्मा के इस क्रिकेट किंगडम के उद्घाटन के बाद से फैंस को लग रहा है कि वो अब अपने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर अपने क्रिकेट किंगडम पर पूरा फोकस करेंगे. हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो अब हिटमैन ही बता सकते हैं.

3 जनवरी से होगा दूसरा मुकाबला

साउथ अफ्रीका दौरे पर खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने बेहद ख़राब प्रदर्शन किया. जिसकी वजह से 20 दिसंबर तक चलने वाला ये मुकाबला केवल 3 दिन के अंदर ही खत्म हो गया था. पहले मुकाबले में रोहित शर्मा ने भी काफी ख़राब प्रदर्शन किया था.

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा ने पहली पारी में 8 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में वो 0 रन पर ही आउट हो गए थे. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हो रहे इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 जनवरी 2024 से लेकर 7 जनवरी 2024 तक खेला जाएगा. दूसरे टेस्ट मुकाबले में जीत हासिल कर टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज को ड्रा करने की पूरी कोशिश करेगी.

यह भी पढ़ें-बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! मिले नए कप्तान और उपकप्तान

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki