rohit sharma statement after win vs new zealand in semifinal world cup 2023

रोहित शर्मा (Rohit Sharma): भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया। मुंबई के मैदान पर इस मुकाबले में शानदार जीत के बाद अब टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में अपनी जगह बना ली है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली बेहतरीन जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी खुश दिखे और उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में टीम की जमकर तारीफ की और जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया है।

रोहित शर्मा ने दिखे बेहद खुश

'जीत उसी दिन तय थी...', रोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा, बताया किस दिन भारत ने कर ली थी सेमीफाइनल की तैयारी 1

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि,

“मैंने यहां काफी क्रिकेट खेला है। आप आराम नहीं कर सकते। आपको जितनी जल्दी हो सके काम पूरा करना होगा। हम जानते थे कि हम पर दबाव होगा। हम शांत थे भले ही हम मैदान पर थोड़े ढीले थे। ये चीजें होनी तय हैं, खुशी है कि हम काम पूरा कर सके।

जब स्कोरिंग दर 9 से ऊपर हो तो आपको मौके लेने होंगे। उन्होंने हमें मौके दिये हमने उन्हें भुनाया नहीं। मिशेल और विलियमसन ने शानदार बल्लेबाजी की। हमें शांत रहना था भीड़ चुप हो गई। यही खेल की प्रकृति है। हम जानते थे कि हमें अपनी आस्तीन से कुछ निकालना होगा।”

उन्होंने आगे कहा कि,

“हमने हरसंभव प्रयास किया और शमी शानदार रहे। शीर्ष पांच-छह बल्लेबाजों ने इसकी गिनती बनाई है। अय्यर ने इस टूर्नामेंट में जो किया है उससे बहुत खुश हूं। गिल ने जिस तरह से आगे बढ़कर बल्लेबाजी की वह शानदार थी। दुर्भाग्य से उन्हें वापस लौटना पड़ा। कोहली हमेशा की तरह शानदार रहे। उन्होंने अपनी ट्रेडमार्क पारी खेली और अपने मुकाम पर पहुंच गए।

कुल मिलाकर बल्लेबाजी शानदार रही। यही वह टेम्पलेट है जिसके साथ हम आगे बढ़ना चाहते हैं। इंग्लैंड के खेल में, हमें बोर्ड पर केवल 230 रन मिले। जिस तरह से हमारे गेंदबाजों ने आगे बढ़कर गेंदबाजी की उन्होंने विकेट चटकाए। आज, मैं यह नहीं कहूंगा कि कोई दबाव नहीं था। लोग काम कर रहे थे। हम वही करना चाहते थे जो हम पहले नौ मैचों में करते आये हैं। चीजें वास्तव में अच्छी रहीं।”

फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने पहले ग्रुप के सभी 9 मुकाबले में जीत हासिल। इसके बाद अब सेमीफाइनल मुकाबले में जीत हासिल कर टीम साल 2011 वर्ल्ड कप के बाद फाइनल में पहुंच गई है। इससे पहले टीम इंडिया को 2015 और 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब टीम इंडिया तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतने से मात्र एक जीत दूर है।

Also Read: POINTS TABLE: न्यूजीलैंड की शानदार जीत के बाद पाकिस्तान सेमीफाइनल से बाहर, इन चार टीमों ने बनाया टॉप 4 में जगह

Advertisment
Advertisment