Rohit Sharma will forget the sorrow of World Cup by defeating Africa, said this after winning the test series

Rohit Sharma : वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते मेगा टूर्नामेंट के फाइनल मुक़ाबले में अपनी जगह बनाई थी लेकिन वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुक़ाबले में टीम इंडिया (Team India) को वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के सामने 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. जिसके चलते टीम इंडिया का 12 साल बाद वर्ल्ड कप ख़िताब जीतने का सपना अधूरा रह गया.

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल में मिली हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहली बार मीडिया के सामने आए और उनके सवालों का जवाब दिया. अफ्रीका में जारी टेस्ट सीरीज से जुड़े सवाल पर जवाब देते कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में मिली हार का गम भुलाने का उपाय बताया.

Advertisment
Advertisment

अफ्रीका टेस्ट सीरीज से पहले वर्ल्ड कप हार को लेकर दिया बयान

Rohit Sharma

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुक़ाबले में मिली हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आज पहली बार प्रेस कांफ्रेंस में नज़र आए. 26 दिसंबर से शुरू हो रहे साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले हुए प्रेस कांफ्रेंस में रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में मिली हार को भुलाने के उपाय के बारे में बताते हुए कहा है कि

“हमने यहां कभी कोई सीरीज नहीं जीती है और अगर हम यहां ऐसा करते हैं तो यह बड़ी बात होगी।’ मुझे नहीं पता कि यह विश्व कप की हार का दर्द दूर कर पाएगा या नहीं. अगर हम इसे हासिल करने में सफल रहे तो यह अच्छी बात होगी.’ हमने इतना मेहनत किया है तो कुछ तो जीतना बनता है”

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बयान से यह साफ़ जाहिर है कि वो अपनी कप्तानी से टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज़ करके इतिहास रचना चाहते है.

अफ्रीका में नहीं मिली टीम को टेस्ट सीरीज में जीत

Rohit Sharma

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया (Team India) बीते 30 वर्ष से साउथ अफ्रीका का दौरा कर रही है लेकिन अब तक टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में हुए किसी भी सीरीज को अपने नाम नहीं किया है. टीम इंडिया ने साल 2010 में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) कप्तानी में 3 मुक़ाबलों की टेस्ट सीरीज को 1-1 से ड्रॉ किया था लेकिन उसके बाद से हुए तीनों ही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चाहेंगे कि वो अपनी कप्तानी में टीम को साउथ अफ्रीका (South Africa) में टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचने में मदद करे.

यह भी पढ़ें: सूर्या के अफ़ग़ानिस्तान सीरीज से बाहर होते ही चमकी इस घातक खिलाड़ी की किस्मत, टी20 में करता 130 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी