666666-yuvraj-singhs-spirit-came-in-ruturaj-gaikwad-scored-a-stormy-century-with-the-help-of-6-sixes-simultaneously

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad): सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) में 25 अक्टूबर को मोहाली के पंजाब क्रिकेट असोसिएशन मैदान पर ग्रुप डी महाराष्ट्र और विदर्भ (Maharashtra vs Vidarbha) का मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज और महाराष्ट्र टीम की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने बेहतरीन पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई। विदर्भ के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड ने शानदार 102 रन बनाए और उनकी बल्लेबाजी देख सभी को टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की याद आ गई।

ऋतुराज गायकवाड़ का तूफानी शतक

6,6,6,6,6,6.... ऋतुराज गायकवाड़ में आई युवराज सिंह की आत्मा, एक साथ 6 छक्कों की मदद से ठोका तूफानी शतक 1

Advertisment
Advertisment

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में विदर्भ के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड शानदार लय में दिखे और उन्होंने शानदार शतक जड़ा। बता दें कि, विदर्भ के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड 102 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 51 मात्र गेंदों का सामना किया है इस दौरान 11 चौके और 6 छक्कों की मदद से 102 रन बनाने में सफल रहे। ऋतुराज गायकवाड़ के छक्के को देखकर सभी क्रिकेट प्रेमियों को पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह की याद आ गई।

6,6,6,6,6,6.... ऋतुराज गायकवाड़ में आई युवराज सिंह की आत्मा, एक साथ 6 छक्कों की मदद से ठोका तूफानी शतक 2

महाराष्ट्र ने जीता आसानी से मैच

बात करें महाराष्ट्र और विदर्भ के बीच खेले गए इस मुकाबले की तो इस मैच में महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 177 बनाने में कामयाब रही। बता दें कि, विदर्भ की तरफ से ध्रुव शोरे ने 62 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं, 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी महाराष्ट्र की टीम की तरफ से कप्तान केदार जाधव ने मात्र 17 गेंद में 42 रन बना डाले। जबकि ऋतुराज गायकवाड़ ने 102 रन नाबाद बनाकर टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई।

अपनी कप्तानी में दिलाया टीम इंडिया को गोल्ड मेडल

अभी हाल ही में खेले गए चीन में एशियन गेम्स 2023 में पहली बार क्रिकेट खेला गया और इस दौरान टीम इंडिया ने भी इस गेम में हिस्सा लिया। एशियन गेम 2023 में टीम इंडिया की कप्तानी युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों सौंपी गई थी और उन्होंने टीम का बखूबी से नेतृत्व किया और भारतीय टीम को गोल्ड मेडल डिकर इतिहास रचा।

Advertisment
Advertisment

Also Read: वर्ल्ड कप से हुए ड्रॉप, तो सैयद मुश्ताक खेलने पहुंचे युजवेंद्र चहल, 10 विकेट लेकर रोहित-अगरकर के मुंह पर जड़ा तमाचा