Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

Ruturaj Gaikwad: इन दिनों भारतीय सरजमीं पर आईपीएल 2024 को आयोजित किया जा रहा है और इस टूर्नामेंट का हर एक मुकाबला दर्शकों के लिए फुल पैसा वसूल साबित हो रहा है। आईपीएल का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दरमियान 22 मार्च को चेपॉक स्टेडियम में खेला गया।

इस मैच में चेन्नई की टीम को शानदार जीत हासिल हुई और यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि चेन्नई की कप्तानी धोनी नहीं बल्कि युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

लेकिन हाल ही में खबर आई है कि IPL 2025 के पहले चेन्नई सुपर किंग्स की मैनेजमेंट अपने मौजूदा कप्तान ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) को उनके पद से हटाते हुए उन्हें टीम से बाहर कर सकती है और उनकी जगह पर नए खिलाड़ी को टीम में शामिल कर सकती है।

CSK कर सकती है Ruturaj Gaikwad को रिलीज

IPL 2025 में ऋतुराज गायकवाड़ को रिलीज करेगी CSK, फिर धोनी का असली चेला बनेगा टीम का कैप्टन 1

आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की कप्तानी में भाग ले रही है और बतौर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले ही मैच में अपनी छाप छोड़ दी है। आरसीबी के खिलाफ पहले ही मैच में मिली जीत में ऋतुराज गायकवाड़ के मनोबल को बढ़ा दिया है और वह अब इसी फॉर्म को आगामी मैचों में भी जारी रखने की कोशिश करेंगे।

लेकिन इसके साथ ही पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल की जा रही थी कि आईपीएल 2024 चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) का आखिरी साल है और इसके बाद यह टीम का हिस्सा नहीं होंगे। चेन्नई की मैनेजमेंट इनको रिलीज कर उनकी जगह पर किसी दूसरे खिलाड़ी को अपने स्क्वाड में शामिल करने की कोशिश करेगी।

Advertisment
Advertisment

यह खिलाड़ी कर सकता है गायकवाड़ को रिप्लेस

कहा जा रहा है कि आईपीएल 2025 के पहले चेन्नई सुपर किंग्स की मैनेजमेंट ऋतुराज गायकवाड को स्क्वाड से रिलीज कर उनकी जगह पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को अपने स्क्वाड में शामिल करने की कोशिश कर सकती है। मैनेजमेंट ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 में टीम का कप्तान भी नियुक्त कर सकती है।

हालांकि आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले भी सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल की गई थी कि आईपीएल के इस सीजन में ऋषभ पंत चेन्नई की टीम का हिस्सा हो सकते हैं और मैनेजमेंट उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंप सकती है।

कुछ इस प्रकार रहा है ऋषभ पंत का करियर

अगर बात करें दिल्ली कैपिटल्स के मौजूदा कप्तान ऋषभ पंत के आईपीएल में प्रदर्शन की तो बतौर कप्तान और बतौर बल्लेबाज इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। ऋषभ पंत ने अपने आईपीएल करियर में खेले गए 99 मैचों की 98 पारियों में 34.41 की औसत और 147.9 के स्ट्राइक रेट से 2856 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतकीय एवं 15  अर्धशतकीय निकली हैं और इनका कुछ स्कोर 128 रन रहा है।

इसे भी पढ़ें – इन 4 भारतीय विकेटकीपर्स का चल IPL 2024 में ऑडिशन, इन्ही में से कोई एक टी20 वर्ल्ड कप खेलने जायेगा वेस्टइंडीज

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...