ryan-mayanks-luck-shines-ticket-cut-for-t20-world-cup-chahal-also-returns-see-squad

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup): 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है। टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के साथ 5 जून को खेलना है। बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप में अभी किन 15 खिलाड़ियों को भारतीय टीम के स्क्वाड में मौका मिलेगा। इस पर कोई भी फैसला अभी नहीं लिया गया है।

हालांकि, कुछ खिलाड़ियों का स्क्वाड में चुना जाना तय माना जा रहा है। वहीं, टीम इंडिया के स्क्वाड में कुछ युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिल सकता है। जिसमें रियान पराग और मयंक यादव को भी मौका मिल सकता है। जबकि युजवेंद्र चहल को भी टीम में शामिल किया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे मयंक यादव को मिल सकता है मौका

रियान-मयंक की चमकी किस्मत, टी20 वर्ल्ड कप के लिए कटा टिकट, चहल की भी हुई वापसी, देखें स्क्वॉड 1

बता दें कि, आईपीएल 2024 में कई युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। जिसके चलते उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में मौका दिया जा सकता है। जबकि टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायडू ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम चुनी है।

जिसमें उन्होंने तेज गेंदबाज मयंक यादव को मौका दिया है। मयंक यादव लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की तरफ से अबतक 3 मैचों में कुल 6 विकेट झटके हैं। जबकि मयंक यादव लगातार 155 kmph की स्पीड से गेंदबाजी करते हैं। जिसके चलते उन्हें मौका दिया जा सकता है।

रियान पराग भी हैं इस लिस्ट में शामिल

जबकि इसके अलावा युवा खिलाड़ी रियान पराग को भी अंबाती रायडू ने अपनी टीम में टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना है। रियान पराग आईपीएल 2024 में बेहद ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने राजस्थान रॉयल्स टीम की तरफ से खेलते हुए अबतक 8 मैचों की 7 पारियों में 161 की स्ट्राइक रेट से 318 रन बनाए हैं।

Advertisment
Advertisment

जिसके चलते कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों का मानना है कि, रियान पराग को टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल करना चाहिए। वहीं, टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल भी काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने 8 मैचों में 13 विकेट झटके हैं। जिसके चलते रायडू ने अपनी टीम में चहल को शामिल किया है।

अंबाती रायडू के द्वारा चुनी गई टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रियान पराग, रिंकू सिंह, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव।

Also Read: बांग्लादेश सीरीज के लिए ये 22 वर्षीय युवा बना कप्तान, रोहित-विराट बाहर, तो IPL 2024 से 10 खिलाड़ियों का हुआ चयन