Fixer S Sreesanth returns before IPL 2024, once again joins Rajasthan team

IPL 2024 : आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. आईपीएल 2024 का पहला मुक़ाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK VS RCB) के बीच में चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल 2024 (IPL 2024) सीजन के पहले मुक़ाबले की शुरुआत होने से पहले सभी आईपीएल फ्रैंचाइज़ी इस मेगा टूर्नामेंट को जीतने के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है.

इसी बीच एक ऐसी खबर निकलकर सामने आ रही है कि टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी एस. श्रीसंत (S. Sreesanth) जिनकर आईपीएल में खेलते हुए स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे थे वो अब अब दुबारा राजस्थान की टीम में शामिल हो गए है.

Advertisment
Advertisment

लेजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी में राजस्थान किंग्स के लिए खेलेंगे श्रीसंत

IPL 2024

आईपीएल (IPL) क्रिकेट में किंग्स इलेवन पंजाब, कोच्चि टशर्स केरल और राजस्थान रॉयल्स से खेलने वाले टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी एस. श्रीसंत जल्द ही हमें 8 मार्च से श्रीलंका में खेली जाने वाली लेजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी के दूसरे सीजन में खेलते हुए नज़र आएंगे. एस श्रीसंथ इससे पहले अक्टूबर-नवंबर के महीने में हुए लेजेंड्स क्रिकेट लीग में भी खेलते हुए नज़र आ रहे थे इस लेजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी के दूसरे सीजन में टीम इंडिया के यह पूर्व खिलाड़ी राजस्थान किंग्स (Rajasthan Kings) की तरफ से खेलते हुए नज़र आएंगे.

श्रीसंत पर लगे है स्पॉट फिक्सिंग के आरोप

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व तेज गेंदबाज़ श्रीसंत पर साल 2013 में राजस्थान रॉयल्स (RR) की तरफ से खेलते हुए स्पॉट फिक्सिंग के आरोप भी लगे है. जिसके बाद लंबे समय के लिए श्रीसंत को जेल में भी अपना समय व्यतीत करना पड़ा था.

एस. श्रीसंत (S. Sreesanth) को कई साल तक कोर्ट का दौरा भी करना पड़ा था लेकिन अंतिम में उन्हें सुप्रीम कोर्ट से बेगुनाहा मानकर क्रिकेट खेलने की अनुमति प्रदान कर दी गयी थी लेकिन बढ़ती हुई उम्र के चलते एस. श्रीसंत (S. Sreesanth) ने संन्यास का फैसला ले लिया था लेकिन बीते कुछ वर्ष से एस. श्रीसंत ऐसे ही बहुत सारी टी20 लीग में खेलते हुए नज़र आ रहे है.

Advertisment
Advertisment

IPL में कुछ ऐसा है श्रीसंत का प्रदर्शन

IPL 2024

आईपीएल (IPL) क्रिकेट में टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज़ एस. श्रीसंत (S. Sreesanth) ने साल 2008 से लेकर साल 2013 के बीच में 44 मुक़ाबले खेले है. इन 44 मुक़ाबलों में एस. श्रीसंत ने 29.9 की औसत और 8.14 की महंगी इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए 40 विकेट हासिल किए है. ऐसे में अगर एस. श्रीसंत (S. Sreesanth) पर साल 2013 के आईपीएल (IPL) के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के आरोप नहीं लगते तो आईपीएल में आज श्रीसंत के नाम भी 100 से अधिक मुक़ाबले आसानी से हो सकते है.

लेजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी में राजस्थान किंग्स की टीम स्क्वाड

रॉबिन उथप्पा (कप्तान), लेंडल सिमंस, इमरान ताहिर, एंजेलो परेरा, श्रीसंत, एशले नर्स, हैमिल्टन मसाकाद्जा, चतुरंगा डी सिल्वा, परविंदर अवाना, पीटर ट्रेगो, पवन नेगी, हामिद हसन, बिपुल शर्मा, राजेश बिश्नोई

यह भी पढ़ेंःइंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, अचानक निकाले गए ये 5 सीनियर खिलाड़ी