SA VS IND

SA VS IND : आज (21 दिसंबर) को साउथ अफ्रीका और भारत के बीच में 3 मुक़ाबलों की वनडे सीरीज का आखिरी मुक़ाबला पार्ल के बोलैंड पार्क पर खेला जा रहा है. 3 वनडे मुक़ाबलों की सीरीज में अब तक 2 मुक़ाबले खेले जा चूके है. जिसमें से पहला मुक़ाबला भारत ने 8 विकेट से अपने नाम किया था वहीं दूसरे वनडे मुक़ाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को 8 विकेट से मात दी. जिसके चलते वनडे सीरीज 2 मुक़ाबलों के बाद 1-1 की बराबरी पर आकर खड़ी हो गई है.

तीसरे वनडे मुक़ाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. वहीं जब टॉस के दौरान केएल राहुल से टीम इंडिया के प्लेइंग 11 पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि आज युवा बल्लेबाज़ रजत पाटीदार टीम इंडिया के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने जा रहे है.

Advertisment
Advertisment

एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर चुनी

Aiden Markram

पार्ल में इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच में हो रहे तीसरे वनडे मुक़ाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। टॉस जीतकर एडेन मार्कराम ने कहा कि

“हम पहले गेंदबाजी करेंगे. अच्छा विकेट लग रहा है, ज्यादा बदलाव नहीं होगा। हम खुद को चुनौती देते रहना चाहते हैं, उम्मीद है कि हम नियमित रूप से विकेट ले सकेंगे और उन्हें कम स्कोर पर रोक सकेंगे। एक अच्छे ब्रेक से पहले अधिकांश लोगों के लिए एक आखिरी धक्का, हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे। हमने दूसरे वनडे में भी वैसा ही प्रदर्शन की उम्मीद की थी।’ यहां आयाम निश्चित रूप से भिन्न हैं, इसलिए विकेटों के बीच कड़ी दौड़ महत्वपूर्ण होगी। इस मुक़ाबले के लिए हमारे प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं है.”

केएल राहुल ने क्या कहा?

तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने टॉस के दौरान कहा कि,

Advertisment
Advertisment

“पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहे जाने से मैं वास्तव में परेशान नहीं हूं। दोनों पारियों के लिए विकेट बराबर होगा और यहां रोशनी काफी देर से आती है। पिछले गेम में हम अच्छी स्थिति में थे, लेकिन 40 रन के अंदर 5 विकेट गंवा बैठे। एक बार जब हमें अच्छी शुरुआत मिल जाए, तो हमें उसे गिनना होगा। आज लड़कों के लिए खुद को साबित करने का एक और मौका है. यह पिछले दो की तुलना में काफी बेहतर विकेट लगता है, उम्मीद है कि हम बोर्ड पर खूब रन बना सकेंगे। दो बदलाव – रजत पाटीदार ने अपना वनडे डेब्यू किया, ऋतुराज अपनी उंगली में कुछ नुकसान के कारण चूक गए। 

तीसरे वनडे के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

साउथ अफ्रीका: टोनी डी ज़ोरज़ी, रीज़ा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लिजाड विलियम्स, ब्यूरन हेंड्रिक्स

टीम इंडिया: साई सुदर्शन, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह,अवेश खान, वाशिंगटन सुन्दर, मुकेश कुमार

मुक़ाबला जीत वनडे सीरीज अपने नाम करना चाहेगी टीम

Team India

टीम इंडिया आज वनडे सीरीज में होने वाले तीसरे वनडे मुक़ाबले को अपने नाम करके केएल राहुल की कप्तानी में साल 2018 के बाद साउथ अफ्रीका में सीरीज में जीत दर्ज़ करना चाहेगी. इससे पहले साल 2022 में हुए 3 मुक़ाबलों की वनडे सीरीज में टीम को केएल राहुल की कप्तानी में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था. अगर टीम इंडिया आज केएल राहुल की कप्तानी में तीसरा वनडे मुक़ाबला जीत जाती है तो विराट कोहली के बाद केएल राहुल दूसरे भारतीय कप्तान होंगे जिनकी कप्तानी में साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज को अपने नाम करेगी.

यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ के बेटे ने सेलेक्टर्स के मुँह पर जड़ा तमाचा, वर्ल्ड कप टीम में न चुने जाने पर खेली मैच विनिंग पारी