Sad news came amid South Africa test series, former president passed away

भारतीय टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस दौरे पर टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा चुका है और दूसरा मुकाबला 3 जनवरी 2024 से 7 जनवरी 2024 तक खेला जाएगा. लेकिन इस बीच खेल जगत से आंखें नम करने वाली ख़बर सामने आ रही है.

दरअसल, पूर्व अध्यक्ष का निधन हो गया है जिसके बाद से खेल जगत में मातम पसर गया है. हर एक खिलाड़ी इस वक्त ये ख़बर सुनकर हैरान हो गया है और सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है.

Advertisment
Advertisment

पूर्व अध्यक्ष का हुआ निधन

भारतीय टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है इसी बीच त्रिपुरा फुटबॉल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और कई वर्षों तक भारतीय फुटबॉल के एक अटूट कार्यकर्ता रहे सुरजीत दत्ता का निधन हो गया है. उनके निधन के बाद से खेल जगत में मातम पसर गया है और खेल जगत के तमाम दिग्गज अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

बता दें त्रिपुरा फुटबॉल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुरजीत दत्ता 70 साल के थे और काफी लंबे समय से बिमार चल रहे थे जिसके वजह से उन्हें कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन बीते बुधवार को सुरजीत दत्ता ने इस दुनिया से अलविदा ले लिया. उनके निधन के बाद से फुटबॉल खिलाड़ी शोक की लहर में डूब गए हैं. देश के तमाम दिग्गजों ने उनके निधन के बाद से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.

मुख्यमंत्री ने जताया दुख

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुरजीत दत्ता त्रिपुरा फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष रहने के साथ-साथ एक जाने माने राजनीतिक हस्ती भी रहे हैं. इस वजह से उनके निधन के बाद से खेल जगत के साथ-साथ राजनीतिक जगत में भी शोक की लहर दौड़ गई है. त्रिपुरा फुटबॉल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुरजीत दत्ता के निधन के बाद से त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने भी दुख व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,

Advertisment
Advertisment

“वरिष्ठ राजनेता और भाजपा के मौजूदा विधायक सुरजीत दत्ता जी के निधन की ख़बर सुनकर काफी ज्यादा दुखी हूं. कोलकाता के अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हुआ है. उनका निधन राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है.”

यह भी पढ़ें-टीम इंडिया में करीब 400 दिन बाद होगी शिखर धवन की वापसी, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki