Sanju Samson makes special appeal to selectors asked to play riyan parag in team india

Sanju Samson: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 में अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली। दिल्ली कैपिटल्स के साथ दूसरे मैच को उन्होंने 12 रनों से जीत लिया। इस मैच में उनकी जीत के हीरो रियान पराग रहे। इस युवा बल्लेबाज ने मुश्किल परिस्थितियों में पहले अपनी टीम को संभाला, बाद में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उनकी शानदार पारी की बदौलत राजस्थान ने एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने उनकी जमकर तारीफ की। पोस्ट मैच शो में उन्होंने क्या कहा, आइए जानते हैं।

Sanju Samson ने रियान पराग की जमकर की तारीफ

Sanju Samson
Sanju Samson

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 28 मार्च को आईपीएल 2024 का 9वां मैच खेला गया। राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 185 रनों का स्कोर खड़ा किया। उनकी ओर से रियान पराग ने 45 गेंदों में 84 रन ठोके। जवाब में दिल्ली 173 रन ही बना सकी। जीत के बाद कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने रियान पराग को लेकर कहा,

Advertisment
Advertisment

“रियान पिछले 3-4 सालों से एक बड़ा नाम रहा है। मैं जहां भी जाता हूं, केरल में वे मुझसे पूछते हैं, वह कब अच्छा खेलेगा? नजर न लगे, यह उसका सीजन है। उन्हें अपना सिर नीचे रखकर भारतीय क्रिकेट के लिए अहम योगदान देना है।”

टीम की जीत को लेकर दिया ये बयान

पिछले कुई सीजन से राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग को कई मौके दिए। हालांकि वह खुद को साबित करने में हर बार असफल रहे। 17वें संस्करण में आखिरकार उनका बल्ला चला। इसके अलावा गेंदबाजों की अगर बात करें तो युजवेंद्र चहल और नांद्रे बर्गर ने दो-दो विकेट हासिल किए। इसके अलावा आवेश खान को कोई सफलता नहीं मिली। हालांकि उन्होंने किफायती गेंदबाजी कर राजस्थान की जीत में अहम योगदान दिया। जीत को लेकर संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कहा,

“यह थोड़ा-सा उतार चढ़ाव वाला था। जिस तरह से हमने पहले 10 ओवरों की शुरुआत की, वैसे लगा कि रोवमैन पॉवेल को बल्लेबाजी करनी पड़ सकती है। लेकिन जिस तरह से बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी ली वह शानदार था। खेल बदल रहा है और हम सभी को लचीला होना होगा। पहले यह 11 खिलाड़ियों की बात थी, अब यह 15 खिलाड़ियों की है।”

“सांगा और मेरे बीच 13वें-17वें ओवर के आसपास 4-5 बार बातचीत हुई। लेकिन उस 20वें ओवर में रियान ने जो किया उसने इसे आसान बना दिया। यह सब यह आकलन करने के बारे में है कि कौन किस क्षेत्र में अच्छा है, आपको उसे देखना होगा और उसके अनुसार निर्णय लेना होगा। सैंडी और आवेश ने धैर्य का परिचय दिया।”

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: SRH के खिलाफ थर्ड क्लास कप्तानी करने वाले हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा ने लगाई फटकार, सामने आया हैरान करने वाला वीडियो