Sanju Samson promoted as soon as he scored a century, made captain of the team

Sanju Samson: भारतीय टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है. यहां 3 मैचों की टी-20 सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज के बाद अब 26 दिसंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज होने वाली है. वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 21 दिसंबर को खेला गया था जिसमें भारतीय टीम ने 78 रन से उस मुकाबले को अपने नाम कर लिया. उस मुकाबले में भारतीय टीम के जीत के हीरो संजू सैमसन बने.

संजू ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ114 गेंदों का सामना किया था जिसमें 108 रन की शानदार पारी खेली थी. उनके इस शानदार पारी के बाद से अब फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं तो वहीं इसी बीच उनको एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी दी गई है.

Advertisment
Advertisment

संजू सैमसन बने कप्तान

Sanju Samson promoted as soon as he scored a century, made captain of the team

साउथ अफ्रीका के खिलाफ संजू सैमसन (Sanju Samson) की शतकीय पारी देखने के बाद से हर कोई उनकी सराहना कर रहा है. तो वहीं अब उनका प्रमोशन करते हुए कप्तानी की जिम्मेदारी भी दे दी गई है. जी हां संजू सैमसन को रणजी ट्रॉफी 2023-24 के लिए केरल की टीम का कप्तान न्यूक्त किया गया है.

हालांकि, अभी संजू को केवल शुरुआत के 2 मुकाबलों के लिए ही कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है. लेकिन सुत्रों की माने तो भारत और अफगानिस्तान सीरीज की वजह से संजू को अभी केवल 2 मैचों के लिए ही कप्तानी दी गई है लेकिन बाद में उनको प्रॉपर कप्तान बना दिया जाएगा.

सिजोमन जोसेफ की हुई छुट्टी

रणजी ट्रॉफी 2023-24 के लिए केरल की टीम में केवल एक बदलाव किया गया है और वो बदलाव सिजोमन जोसेफ के रूप में हुई है. स्पीन गेंदबाजी ऑलराउंडर सिजोमन जोसेफ को टीम से बाहर रखा गया है.

Advertisment
Advertisment

वहीं एक नई खिलाड़ी के रूप में केरल की टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज विष्णु राज को शामिल किया गया है. संजू सैमसन को कप्तानी दी गई है तो वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी रोहन कुन्नुम्मल को दी गई है.

रणजी ट्रॉफी 2023-24 के लिए केरल की टीम

संजू सैमसन (कप्तान), रोहन कुन्नुम्मल (उप-कप्तान), विष्णु राज (विकेटकीपर), कृष्णा प्रसाद, आनंद कृष्णन, रोहन प्रेम, सचिन बेबी, विष्णु विनोद, अक्षय चंद्रन, श्रेयस गोपाल, जलज सक्सेना, वैशाख चंद्रन, बासिल थम्पी, विश्वेश्वर ए सुरेश , एमडी निधिश, बेसिल एनपी

हेड कोच- एम वेंकटरमण, सहायक कोच- एम राजा गोपाल

यह भी पढ़ें-शमी-गायकवाड़ के बाद टीम इंडिया को लगा एक और खिलाड़ी हुआ चोटिल, अफ्रीका टेस्ट सीरीज से हुआ बाहर

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki