sanju-samson-statement-after-kkr-vs-rr-match-ipl-2024

Sanju Samson: आज इडेन गार्डन में क्या कमाल का मैच खेला गया। एक पल के लिए तो राजस्थान हार के मुहाने पर थी लेकिन कहते हैं ना कि भगवान जब देता है, तो छप्पर फाड़कर देता है। ऐसा ही चमत्कार राजस्थान रॉयल्स के साथ हुआ। जीत की ख़ुशी कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) के चेहरे पर साफ़ दिखी और दिखे भी क्यों ना? टीम इतना अच्छा खेल जो रही है। अब इस जीत के बाद कप्तान साहब अपने खिलाड़ियों की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। खासकर ‘जॉस द बॉस’ बटलर की। आइये देखते हैं संजू ने क्या कहा है ?

Sanju Samson ने जोस बटलर की तारीफ की

दरअसल, KKR vs RR मैच का नतीजा आखिरी गेंद पर निकला। जोस बटलर ने शतक तो जमाया ही, साथ ही साथ आखिरी गेंद पर एक रन लेकर टीम को जीत भी दिलाई। अब इस प्रकार से अगर आप कोई कारनामा करें, तो आप तारीफ के हकदार, तो बनते ही हैं। ऐसा ही कुछ कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने किया। उन्होंने इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की।

Advertisment
Advertisment

संजू कहते हैं कि जोस ने पिछले 6-7 सालों में जो टीम के लिए किया है, वो काबिले तारीफ है। वो इससे काफी खुश भी हैं। उनकी इस पारी को शीर्ष पर रखा जाना चाहिए। एक सलामी बल्लेबाज होने के नाते, अगर वह अंदर आ जाते हैं, तो कोई भी रन अछूता नहीं रहता। वो खास बल्लेबाजी करते हैं।

बता दें कि आज के मैच में जोस बटलर ने 60 गेंदों में 6 छक्के-9 चौके की मदद से नाबाद 107 रन की पारी खेली।

टीम की जीत पर भी बोले Sanju Samson

गौरतलब है कि इस जीत के बाद कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपनी टीम को बधाई दी। संजू कहते हैं कि वो इस जीत से खुश हैं। जब रोवमैन बल्लेबाजी के लिए आए, तब उन्होंने दो छक्के मारे और तभी लगा कि जीत तय है। यह वापस आने का एक खूबसूरत तरीका है, कुछ किस्मत भी, यह एक बहुत ही मजेदार खेल है।

केकेआर पर बात करते हुए संजू कहते हैं कि उन्होंने भी वास्तव में अच्छा खेला। कुछ इसी तरह की उम्मीद थी। नील नरेन और वरुण चक्रवर्ती के पास जो स्पिन की गुणवत्ता थी, उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। यह मैदान और विकेट वास्तव में उनके अनुकूल था।

Advertisment
Advertisment

पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पर राजस्थान

आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स इस समय पॉइंट्स टेबल में टॉप पर विराजमान है। संजू की टीम 7 में से 6 मैच जीतकर पहले पायदान पर हैं। इस टीम के 12 अंक हो गए हैं और ऐसे ही ये टीम खेलती रही, तो प्लेऑफ में जाने वाली ये पहली टीम बन सकती है। अब राजस्थान का अगला मैच 22 अप्रैल को मुंबई से है।

ये भी पढें: ‘जॉस है असली बॉस’ बटलर ने राजस्थान को जिताया हारा हुआ मैच, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने तारीफों के बांधे पुल