Seeing Arjun Tendulkar's performance in Ranji Trophy, he may get a chance in the Test series against England

भारतीय टीम 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने बीते दिनों स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. हालांकि, बीसीसीआई ने जिस स्क्वॉड का ऐलान किया है वो केवल पहले 2 मुकाबलों के लिए है.

यानी बाकि के 3 मैचों के लिए बीसीसीआई ने अभी टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है. वहीं दूसरी तरफ रणजी ट्रॉफी 2024 में अपने शानदार प्रदर्शन से चर्चाओं में नज़र आ रहे अर्जुन तेंदुलकर की इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में मौका देने की चर्चा हो रही है.

Advertisment
Advertisment

अर्जुन तेंदुलकर को मिल सकता है मौका

Seeing Arjun Tendulkar's performance in Ranji Trophy, he may get a chance in the Test series against England

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर इन दिनों अपने शानदार खेल प्रदर्शन से चर्चाओं में नज़र आ रहे हैं. जी हां घरेलू फार्मेट का पॉपुलर टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2024 में अर्जुन तेंदुलकर ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और हेड कोच राहुल द्रविड़ को काफी ज्यादा प्रभावित किया है. अर्जुन तेंदुलकर ने अब तक खेले गए 2 मुकाबले में 3 विकेट हासिल करने के साथ-साथ बल्ले से 91 रन बनाए हैं.

अर्जुन तेंदुलकर के इस ऑलराउंड प्रदर्शन को देखने के बाद से उनके फैंस भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनको टीम इंडिया लिए डेब्यू करने की मौका देने की बात कह रहे हैं. ऐसे में काफी हद तक चांस है कि इंग्लैंड के खिलाफ बाकि आखिरी के 3 मुकाबले के लिए टीम इंडिया की स्क्वॉड में अर्जुन तेंदुलकर को मौका मिल सकता है.

आईपीएल में कर चुके हैं डेब्यू

अर्जुन तेंदुलकर ने पिछले साल यानी आईपीएल 2023 के दौरान मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल डेब्यू किया था. अर्जुन को आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस की तरफ से ज्यादा मुकाबलों में मौका नहीं मिला था लेकिन उनको जीतना मौका मिला था उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था.

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2023 में अर्जुन के शानदार प्रदर्शन को देखने के बाद से कई सारे उनके फैंस तभी से टीम इंडिया में उनको मौका देने की बात कर रहे हैं. वहीं अब रणजी ट्रॉफी में भी अर्जुन तेंदुलकर का दमखम दिख रहा है जिसके बाद से एक बार फिर टीम इंडिया में उनको मौका देने की चर्चा चलने लगी है.

यह भी पढ़ें-VIDEO: कोहली के गढ़ में रोहित शर्मा ने जड़ा 5वां T20I शतक, ड्रेसिंग रूम में बजी ताली, लेकिन विराट ने कर दी भारी बेइज्जती

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki