Shakib Al Hasan injured while playing football, may be out of World Cup opening matches

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है उससे पहले सारी टीमें वार्मअप मैच खेलकर अपनी तैयारियों का जायजा ले रही हैं. हालांकि, वर्ल्ड कप की शुरुआत होने से पहले बांग्लादेश की टीम को एक बहुत बड़ा झटका लग गया है.

दरअसल, बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए हैं. चोट के चलते कप्तान शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले वॉर्ममैच में भी हिस्सा नहीं लिया और अब ख़बर ये आ रही है कि वो वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए हैं.

Advertisment
Advertisment

फुटबॉल खेलने के दौरान चोटिल हुए शाकिब

Shakib Al Hasan injured while playing football, may be out of World Cup opening matches

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) बांग्लादेश के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं और उनके पास कभी भी मैच पलटने की क्षमता है. वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश की कप्तानी की जिम्मेदारी शाकिब अल हसन को दी गई है लेकिन उससे पहले ही वो चोटिल हो गए है.

दरअसल, शाकिब अल हसन वर्ल्ड कप की तैयारियों के दौरान फुटबॉल खेल रहे थे और इस दौरान वो चोटिल हो गए जिसके वजह से उन्हें पहले वॉर्मअप मैच से बाहर होना पड़ा. हालांकि, उनकी गैरमौजूदगी में भी बांग्लादेश की टीम ने वॉर्मअप मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से मात दे दिया.

वर्ल्ड कप की शुरुआती मुकाबलों से हो सकते हैं

वर्ल्ड कप (World Cup) से पहले किसी भी खिलाड़ी का चोटिल होने उस टीम के लिए सबसे बुरी ख़बर है और शाकिब अल हसन जैसे खिलाड़ी का चोटिल होना तो और भी ज्यादा बुरी ख़बर है. शाकिब चोटिल होने के वजह से पहले वॉर्मअप मैच से तो बाहर हो ही गए थे और अब दूसरे वॉर्मअप मैच से भी बाहर हो गए है.

Advertisment
Advertisment

शाकिब के फिटनेस के संबंध में अब तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन सुत्रों की माने तो शाकिब अल हसन काफी गंभीर रूप से चोटिल हुए हैं और ऐसे उन्हें पुरी तरह से फिट होने में टाइम लग सकता है. इसी वजह से सुत्रों का कहना है कि वो वर्ल्ड कप की शुरुआती मुकाबलों से बाहर भी हो सकते हैं और अगर ऐसा होता है तो बांग्लादेश को बहुत बड़ा झटका लग सकता है.

ये खिलाड़ी बना बांग्लादेश का नया कप्तान

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के चोटिल होने के बाद से बांग्लादेश की कप्तानी की जिम्मेदारी स्पिन ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) को दी गई है. बीते 29 सितंबर को खेले गए वॉर्ममैच में बांग्लादेश की कप्तानी मेहदी हसन मिराज ने ही की थी और अगर वर्ल्ड कप के मुकाबलों से शाकिब बाहर होते हैं तो मेहदजी हसन मिराज ही वर्ल्ड कप में भी कप्तानी करेंगे.

यह भी पढ़ें-World Cup 2023: भारतीय बल्लेबाजों के सामने होगी अफगानी स्पिनर्स की चुनौती, जानिए अफगानिस्तान के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग XI

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki