shakib al hasan statement ban vs sl world cup 2023

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) इस समय काफी विवादों में हैं क्योंकि बांग्लादेश और श्रीलंका के मैच में उन्होंने जिस तरह का फैसला लिया वो विवाद की जड़ बन गया। उनके एक फैसले से एंजेलो मैथ्यूज टाइम आउट हुए और वो क्रिकेट के इतिहास के पहले ऐसे बल्लेबाज भी बने, जिन्हें इस तरीके से आउट दिया गया। इस मुद्दे पर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने अपनी राय भी रखी। आइये जानते हैं, उन्होंने क्या कहा है ?

एंजेलो मैथ्यूज के टाइम आउट विवाद पर बोले शाकिब अल हसन

दिल्ली में खेले गए बांग्लादेश और श्रीलंका के मैच में शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) का एक फैसला विवाद की जड़ बन गया, जब उन्होंने एंजेलो मैथ्यूज के खिलाफ टाइम आउट की अपील कर दी। अब मैच प्रेजेंटेशन के दौरान जब उनसे सवाल हुआ तो शाकिब ने इस मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखी।

Advertisment
Advertisment

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने कहा,

”हमारा एक फील्डर मेरे पास आया और बोला कि अगर तुम अभी अपील करोगे तो वह आउट हो जायेगा। फिर मैंने अपील की और अंपायरों ने मुझसे पूछा कि क्या मैं गंभीर हूं या क्या मैं इसे वापस लेने जा रहा हूं। यह नियमों में है.

उन्होंने आगे कहा,

”मुझे नहीं पता कि ये सही है या ग़लत. मैं युद्ध में था और मुझे अपनी टीम की जीत सुनिश्चित करने के लिए निर्णय लेना था। सही या गलत, बहस होगी लेकिन अगर यह नियमों में है तो मुझे उन अवसरों को लेने में कोई आपत्ति नहीं है।”

वहीं, शकिब को आउट कर मैथ्यूज ने कुछ इशारे किये थे, इसपर श्रीलंकाई कप्तान ने कहा,

” इससे मदद मिली, थोड़ा और संघर्ष हुआ, मैं 36 साल का हूं और आम तौर पर झगड़ा आसानी से नहीं होता, लेकिन खुशी है कि आज ऐसा हुआ।”

टीम की जीत पर बोले शाकिब अल हसन

गौरतलब है कि शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने टीम की जीत पर भी बात की।

Advertisment
Advertisment

उन्होंने कहा,

”जब मैंने टॉस जीता तो गेंदबाजी करने में कोई झिझक नहीं हुई. हमने यहां प्रशिक्षण लिया है और जानते हैं कि यहां काफी ओस है। यह बहुत अच्छी साझेदारी थी और मैं इसे ख़त्म करना पसंद करता।”

बता दें कि बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 279 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश ने 282 रन बनाकर मैच को 3 विकेट से जीता।

ये भी पढें: VIDEO: बेईमानी से बांग्लादेश ने हराया, तो फूट-फूट कर रोये श्रीलंकाई खिलाड़ी, फिर इस तरह गुस्सा किया ज़ाहिर