Shardul Thakur
Shardul Thakur

टीम इंडिया (Team India) के बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मैच सेंचुरियन के मैदान में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था, इसके बाद से ही ये भारतीय टीम से बाहर थे। टीम इंडिया से बाहर होने के बाद शार्दुल ठाकुर मुंबई की रणजी टीम के साथ जुड़ गए और इन्होंने मुंबई के लिए शानदार खेल दिखाया है।

इस वक्त शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) मुंबई की टीम के साथ फाइनल मुकाबले में हिस्सा ले रहे हैं और इस मैच में भी उन्होंने अपने आक्रमक रवैये के अनुसार, बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली है। शार्दूल की इस पारी की बदौलत ही मुंबई की टीम एक सम्मानजनक स्कोर के करीब खड़ी हुई है।

Advertisment
Advertisment

आक्रमक अंदाज से Shardul Thakur ने की बल्लेबाजी

Shardul Thakur - 50
Shardul Thakur – 50

टीम इंडिया (Team India) के बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने रणजी ट्रॉफी 2024 के फाइनल मुकाबले में विदर्भ की टीम के खिलाफ खेलते हुए टी 20 के अंदाज से बल्लेबाजी की है। इस मैच में शार्दूल ठाकुर जब बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए तो टीम की स्थिति नाजुक थी और इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से टीम को संभाला है। इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए शार्दूल ठाकुर ने 69 गेदों का सामना करते हुए 8 चौकों और 3 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 75 रनों की पारी खेली है।

सेमीफाइनल में खेली थी Shardul Thakur ने शतकीय पारी

टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने रणजी ट्रॉफी 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में तमिलनाडु की टीम के खिलाफ खेलते हुए शानदार शतकीय पारी खेली थी। इसके साथ ही इन्होंने गेंदबाजी के दौरान भी शानदार खेल दिखाया था और इसी प्रदर्शन की वजह से इन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

सेमीफाइनल मुकाबले में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने बल्लेबाजी के दौरान 105 गेदों का सामना करते हुए 13 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 109 रनों की पारी खेली थी और इसके साथ ही इन्होंने गेंदबाजी के दौरान पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में भी 2 अहम विकेट अपने नाम किया था।

IPL में जलवा बिखरते दिखाई देंगे Shardul Thakur

टीम इंडिया (Team India) के स्टार खिलाड़ियों में से एक शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) रणजी ट्रॉफी के बाद IPL में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे। IPL में भी शार्दूल ठाकुर का प्रदर्शन शानदार रहा है और इसी वजह से चेन्नई की टीम ने उन्हें एक बार फिर से अपने स्क्वाड में शामिल किया है।

Advertisment
Advertisment

शार्दुल ठाकुर ने अपने आईपीएल करियर में खेले गए 86 मैचों की 34 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान 140.2 के स्ट्राइक रेट से 286 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 9.16 की इकॉनमी रेट से 89 विकेट अपने नाम किये हैं।

इसे भी पढ़ें – कप्तान-कोच समेत 5 खिलाड़ियों की छुट्टी, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद पूरी तरह बदल जाएगी टीम इंडिया, ऐसी दिखेगी प्लेइंग 11

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...