पंजाब किंग्स में लौटा 26 शतक जड़ने वाला तूफानी बल्लेबाज, अब टीम का प्लेऑफ खेलना हुआ तय 1

CSK: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में पंजाब किंग्स टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। जिसके चलते टीम अभी पॉइंट्स टेबल पर 9वें स्थान पर है। अबतक टीम 8 मैचों में मात्र 2 जीत ही हासिल कर पाई है। जबकि टीम को अब 9वां मुकाबला शुक्रवार को ईडन गार्डन मैदान पर कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ खेलना है।

पंजाब किंग्स इस मुकाबले में हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी। जबकि 1 मई को पंजाब किंग्स को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ मुकाबला खेलना है और इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी की वापसी हो सकती है।

Advertisment
Advertisment

CSK के खिलाफ दिग्गज खिलाड़ी की हो सकती है वापसी

पंजाब किंग्स में लौटा 26 शतक जड़ने वाला तूफानी बल्लेबाज, अब टीम का प्लेऑफ खेलना हुआ तय 2

बता दें कि, 1 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में पंजाब किंग्स के नियमित कप्तान और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की वापसी हो सकती है। ऐसा इस लिए है क्योंकि, पंजाब किंग्स के स्पिन गेंदबाजी कोच सुनील जोशी ने धवन की चोट और वापसी पर बात करते हुए कहा है कि,

“वह फॉर्म में थे और हमें वास्तव में उनकी बल्लेबाजी सेवाओं की कमी खली। हमने कल उन्हें बल्लेबाजी करते हुए नेट्स और हर चीज से गुजरते हुए देखा। वह ठीक होने की राह पर हैं। उम्मीद है कि वह सीएसके के खिलाफ मैच के लिए फिट हो जाएं।” धवन की वापसी से पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी मजबूत हो सकती है।

धवन टीम को पहुंचा सकते है प्लेऑफ में

पंजाब किंग्स अभी 8 मैचों में 4 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल पर 9वें स्थान पर है। लेकिन कप्तान शिखर धवन की वापसी टीम को एक अलग उम्मीद दे सकती है और टीम जीत के पटरी पर लौट सकती है। क्योंकि, धवन जबतक टीम में थे ऊपरी क्रम के बल्लेबाज़ो ने अच्छा प्रदर्शन किया था।

Advertisment
Advertisment

जबकि अबतक पंजाब किंग्स जो 2 मुकाबले जीती है वह भी धवन की ही कप्तानी में जीती है। जिसके चलते धवन की वापसी के बाद टीम प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पॉइंट्स टेबल पर लड़ाई करते दिख सकती है। अगर पंजाब किंग्स अपने बाकी के 6 मैचों में जीत हासिल करती है तो टीम प्लेऑफ में पहुंच सकती है।

धवन के नाम है कुल 26 शतक

बता दें कि, शिखर धवन मौजूदा समय में एक दिग्गज खिलाड़ी हैं। हालांकि, अभी धवन टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। लेकिन उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जिसके चलते उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 24 शतक है। जिसमें 17 शतक वनडे में आए और 7 शतक उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में लगाए थे। वहीं, शिखर धवन के नाम आईपीएल में भी 2 शतक है। जिसके चलते उनके करियर में कुल अभी 26 शतक हैं।

Also Read: ‘हम करके दिखाएंगे’, SRH से बदला लेकर फाफ डु प्लेसिस का सीना हुआ चौड़ा, RCB के प्लेऑफ में जाने का ठोका दावा