IPL 2024 के बीच फैंस के लिए आई रुला देने वाली खबर, इस महान खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान 1

IPL 2024: भारत की सरजमीं पर अभी क्रिकेट की दुनिया का सबसे पसंदीदा और देखी जाने वाली टी20 लीग खेली जा रही है। जिसमें हमें अबतक इस सीजन कई बेहतरीन मुकाबले देखने को मिलें हैं। हम बात कर रहे हैं आईपीएल 2024 (IPL 2024) की। जिसमें सभी 10 टीमों द्वारा अबतक शानदार मुकाबले देखने को मिलें हैं।

बता दें कि, आईपीएल में 25 अप्रैल को सनराजइर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (SRH vs RCB) के बीच हैदराबाद के मैदान पर मुकाबला खेला जाना है। लेकिन इस मुकाबले से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि, एक दिग्गज खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर फैंस की आखें नम कर दी हैं।

Advertisment
Advertisment

इस दिग्गज ने लिया संन्यास

IPL 2024 के बीच फैंस के लिए आई रुला देने वाली खबर, इस महान खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान 2

आईपीएल 2024 के बीच पाकिस्तान महिला टीम की पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी बिस्माह मारूफ़ (Bismah Maroof) ने इंटरनेशनल क्रिकेट की सभी ही फॉर्मट से अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया। जिसके बाद उनके फैंस को काफी निराशा मिली होगी। क्योंकि, बिस्माह मारूफ़ पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के लिए कुल 17 साल क्रिकेट खेली हैं। जिसके चलते वह महिला टीम की दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं। बिस्माह मारूफ़ ने भारत के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था।

बिस्माह मारूफ़ ने किया इमोशनल बयान

पाकिस्तानी खिलाड़ी बिस्माह मारूफ़ ने संन्यास का ऐलान अपने सोशल मीडिया के जरिए किया और उन्होंने काफी इमोशनल पोस्ट किया और लिखा कि, “मैंने उस खेल से संन्यास लेने का फैसला किया है। जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है। यह चुनौतियों, जीत और अविस्मरणीय यादों से भरी एक अविश्वसनीय यात्रा रही है। मैं अपने परिवार के प्रति आभार व्यक्त करना चाहती हूँ। जिन्होंने शुरू से लेकर अब तक मेरी क्रिकेट यात्रा में मेरा समर्थन किया है। मैं मुझ पर विश्वास करने और मेरी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी धन्यवाद देना चाहती हूं।”

उन्होंने आगे लिखा कि, “पीसीबी का समर्थन अमूल्य रहा है। खासकर मेरे लिए पहली अभिभावक नीति को लागू करने में। जिसने मुझे एक मां होने के दौरान उच्चतम स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने में सक्षम बनाया। अंत में, मैं अपने साथी खिलाड़ियों को धन्यवाद देना चाहूंगी। जो मेरे लिए परिवार की तरह बन गए हैं। मैदान के अंदर और बाहर हमने जो पल साझा किया है, उसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगी।”

Advertisment
Advertisment

बिस्माह मारूफ़ का करियर

बात करें अगर, बिस्माह मारूफ़ के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की तो उन्होंने पाकिस्तान टीम के लिए 136 वनडे मुकाबले खेली। जिसमें उन्होंने 29.55 की औसत से 3369 रन बनाई और उनके नाम वनडे में 21 अर्धशतक भी है। जबकि इसके अलावा बिस्माह मारूफ़ ने 140 टी20 मैचों में 27.55 की औसत से 2893 रन बनाई हैं। टी20 में उनके नाम 12 अर्धशतक है।

Also Read: आवेश खान और मयंक यादव की खुली किस्मत, टी20 वर्ल्ड कप के लिए आया टीम इंडिया में बुलावा