shubhman-gill-got-number-2-position-in-updated-icc-odi-rankings

ICC: टीम इंडिया इस समय एशिया कप 2023 में अपने सुपर 4 मुक़ाबले खेल रही है। टीम इंडिया ने एशिया कप में अपने पहले दो सुपर 4 के मुक़ाबले जीतकर टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। टूर्नामेंट में अब तक खेले गए मुक़ाबलों में टीम इंडिया के टॉप आर्डर का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। जिसके चलते टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों की आईसीसी रैंकिंग में भी सुधार देखने को मिला है।

शुभमन गिल ने दिग्गजों को छोड़ा पीछे

हाल ही में जारी हुई आईसीसी बल्लेबाजों की रैंकिंग में शुभमन गिल दूसरे पायदान पर मौजूद है। शुभमन गिल ने एशिया कप में अब तक नेपाल और पाकिस्तान की टीम के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली है। इसी प्रदर्शन के चलते शुभमन गिल आईसीसी बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे पायदान पर आ चूके है। वही विराट कोहली और रोहित शर्मा भी आईसीसी बल्लेबाजों की ताज़ा रैंकिंग में नंबर 8 और नंबर 9 पर मौजूद है। वही आईसीसी बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर 1 पायदान पर बाबर आज़म मौजूद है।

Advertisment
Advertisment

इस साल शानदार रहा है शुभमन गिल का प्रदर्शन

शुभमन गिल ने टीम इंडिया के इस साल 16 वनडे मुकाबले खेले है। इन मुकाबलों ने शुभमन ने 64.57 की औसत और 105.23 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 904 रन बनाए है। इस साल शुभमन ने 3 शतक और 4 अर्धशतकीय पारी खेली है। इसी साल शुभमन गिल ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर का पहला डबल सेन्चरी लगाया था।

आईसीसी रैंकिंग के टॉप 10 बल्लेबाजों में से 3 भारतीय बल्लेबाज है शामिल

हाल ही में जारी हुई आईसीसी बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीन भारतीय बल्लेबाज शामिल है। आईसीसी रैंकिंग के अंदर दूसरे पायदान पर शुभमन गिल मौजूद है। नंबर 8 पर विराट कोहली मौजूद है जिन्होंने हाल ही में वनडे क्रिकेट में अपने 13000 हजार रन पूरे किए है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी आईसीसी बल्लेबाजों की रैंकिंग में 9 वे नंबर पर मौजूद है। उन्होंने भी हाल ही में वनडे क्रिकेट में अपने 10 हजार रन पूरे किए है।

Also Read: VIDEO: उपकप्तानी के घमंड में चूर हैं हार्दिक पांड्या, लाइव मैच के दौरान सूर्या के साथ कर दी ऐसी हरकत

Advertisment
Advertisment