शुभमन गिल ने ध्वस्त की बाबर आज़म की बादशाहत, ODI रैंकिंग में बने नंबर 1, तो शतकवीर कोहली को हुआ भारी नुकसान 1

शुभमन गिल (Shubman Gill): वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) शानदार फार्म में चल रही है। जबकि टीम के सभी खिलाड़ी भी बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं। बता दें कि, टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) डेंगू के चलते वर्ल्ड कप के पहले दो मुकाबले नहीं खेल पाए थे।

लेकिन उन्होंने इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ मैच में वापसी की और उसके बाद से शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को बड़ा तोहफा दिया है और अब गिल आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।

Advertisment
Advertisment

बाबर आजम को किया पीछे

शुभमन गिल ने ध्वस्त की बाबर आज़म की बादशाहत, ODI रैंकिंग में बने नंबर 1, तो शतकवीर कोहली को हुआ भारी नुकसान 2

टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने काफी समय से आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर मौजूद पाकिस्तान टीम के कप्तान और बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) को नंबर वन रैंकिंग से हटाकर शुभमन गिल ने अब यह मुकाम हासिल कर लिया है। बता दें कि, गिल वर्ल्ड कप में शानदार फार्म में चल रहे हैं जबकि बाबर आजम का बल्ला अब तक इस वर्ल्ड कप में कुछ खास नहीं रहा। जिसके चलते उन्हें अपने आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारी नुकसान हुआ है और अब बाबर आजम 824 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि शुभमन गिल 830 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।

विराट कोहली और रोहित शर्मा भी हैं इस लिस्ट में

वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला खूब चला है। जिसके चलते इन दोनों खिलाड़ियों को काफी फायदा हुआ है और यह दोनों खिलाड़ी भी आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा वनडे रैंकिंग में अब टॉप टेन में मौजूद है। बता दें कि, विराट कोहली इस समय 770 रेटिंग पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है जबकि रोहित शर्मा 739 रेटिंग पॉइंट्स के साथ छठे स्थान पर काबिज हैं।

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली को हुआ नुकसान

टीम इंडिया की पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली वर्ल्ड कप में बेहतरीन फार्म में चल रहे हैं और उन्होंने अब तक आठ पारियों में 543 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और चार और अर्धशतक निकले हैं। लेकिन वर्ल्ड कप में शानदार बल्लेबाजी के बाद भी विराट कोहली को भारी नुकसान हुआ है और पहले स्थान पर नहीं पहुंच सके हैं। जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन शतक जड़ा था। इसके बावजूद भी अभी वह चौथे स्थान पर मौजूद हैं।

शुभमन गिल ने ध्वस्त की बाबर आज़म की बादशाहत, ODI रैंकिंग में बने नंबर 1, तो शतकवीर कोहली को हुआ भारी नुकसान 3

Also Read: इंग्लैंड के खिलाफ WTC जीतने के लिए चुनी गई खतरनाक टीम इंडिया, पंत-पृथ्वी समेत 5 खिलाड़ियों की वापसी, ये खिलाड़ी होगा कप्तान