Shubman Gill lost his place in T20 World Cup Rohit Sharma set to include this srh opener

Shubman Gill: आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर टीम इंडिया में इस समय घमासान मचा हुआ है। फैंस के बीच कौन से खिलाड़ी खेलेंगे व कौन से खिलाड़ी बाहर होंगे, इसको लेकर काफी कौतुहल है। बता दें कि 1 जून से टूर्नामेंट की शुरुआत होने वाली है। अमेरिका और वेस्टइंडीज में इसका आयोजन होगा। बीसीसीआई जल्द ही आगामी विश्व कप के लिए स्क्वॉड की घोषणा करेगी। वहीं उससे पहले खबरें ऐसी आ रही हैं कि ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम इंडिया का वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं होंगे। आइए विस्तार से जानते हैं।

ये युवा खिलाड़ी करेगा Shubman Gill को रिप्लेस

Shubman Gill
Shubman Gill

शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए पिछले कुछ साल काफी कमाल के गए, जहां उन्होंने बल्ले से रनों का अंबार खड़ा कर दिया। हालांकि इस साल वह उतने लय में दिखाई नहीं दिए हैं। आईपीएल 2024 में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो गिल ने अबतक 9 मुकाबले खेले हैं। इनमें युवा बल्लेबाज ने 2 अर्धशतक की मदद से 304 रन ठोके हैं। उनकी औसत 38 व स्ट्राइक रेट 146.15 का रहा है। उस लिहाज से टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उनकी जगह नहीं बनती। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा द्वारा रिप्लेस किया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2024 में धमाल मचा रहे हैं अभिषेक

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में कोहराम मचाया हुआ है। इस टीम ने अबतक इस सीजन में तीन बार 250 या इससे अधिक का स्कोर खड़ा किया है। इसका काफी हद तक श्रेय उनके सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को जाता है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 8 मैचों में 288 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 63 का रहा है। हालांकि सबसे अधिक ध्यान देने वाली बात उनका स्ट्राइक रेट है। पंजाब में जन्मे बल्लेबाज और युवराज सिंह के चेले ने 218.18 के स्ट्राइक रेट से विपक्षी गेंदबाजों की कुटाई की है। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें शुभमन गिल (Shubman Gill) के ऊपर तरजीह देकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के स्क्वॉड में चुन सकती है।

इस दिन होगी भारतीय टीम की घोषणा

पिछले कुछ समय से इसको लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बीसीसीआई टीम की घोषणा कब करेगी। सोशल मीडिया पर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से पता चला है कि अगले महीने की शुरुआत में आईपीएल 2024 के दौरान ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करने वाली है।

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली के खिलाफ करो या मरो मुकाबले के लिए हार्दिक का बड़ा फैसला, प्लेइंग XI में 4 बड़े बदलाव, अर्जुन को भी मौका

Advertisment
Advertisment