Shubman Gill

Shubman Gill : आज ( 07 अप्रैल) को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस (LSG VS GT) के बीच में सीजन का 21वां मुक़ाबला खेला गया. इस मुक़ाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया लेकिन अंत में इस मुक़ाबले में गुजरात टाइटंस को 33 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में टीम ने सीजन के पांचवे मुक़ाबले में तीसरी हार का सामना किया. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मिली हार के बाद शुभमन गिल काफी निराश दिखे और पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में अपने टीम के प्रदर्शन कर काफी कुछ कहते हुए नज़र आए.

Advertisment
Advertisment

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में शुभमन गिल ने दिया यह बयान

Shubman Gill

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मिली के बाद जब शुभमन गिल (Shubman Gill) पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में आए तो उन्होंने टीम की हार पर बयान देते हुए कहा कि

” जिस पिच पर हम आज खेले वो बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट था, लेकिन हमारी टीम के बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन खराब रहा। हमें अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन बीच में हमने विकेट गंवाए और उससे फिर उबर नहीं सके। हमारे गेंदबाज असाधारण थे क्योंकि उन्होंने उन्हें 160 के आसपास ही रोक दिया, लेकिन हमारे बल्लेबाजों ने हमें निराश कर दिया”

शुभमन गिल के बयान से यह साफ़ नज़र आ रहा है कि वो गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के आज खेलने वाले साई सुदर्शन और खुद को छोड़कर सभी बल्लेबाज़ों के प्रदर्शन से काफी निराश और वो इस मुक़ाबले में मिली हार की वजह उन बल्लेबाज़ों को ही मान रहे है.

Advertisment
Advertisment

डेविड मिलर को इस मुक़ाबले में मिस करते नज़र आए शुभमन गिल

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ हुए इस मुक़ाबले में शुभमन गिल (Shubman Gill) से जब डेविड मिलर (David Miller) के प्लेइंग 11 से बाहर रहने और उनकी टीम पर जरूरत पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि

“डेविड मिलर ऐसे खिलाड़ी हैं जो कुछ ही ओवरों में मैच का रुख बदल सकते हैं”

शुभमन गिल के बयान से यह साफ़ है कि इस मुक़ाबले में कप्तान ने डेविड मिलर (David Miller) जैसे दिग्गज मिडिल ऑर्डर बैटर को काफी मिस किया. ऐसे में हो सकता है कि 10 अप्रैल को होने वाले मुक़ाबले में शुभमन गिल राजस्थान रॉयल्स के होने वाले मुक़ाबले में डेविड वॉर्नर को प्लेइंग 11 में मौका देते हुए नज़र आए.

बता दें कि गिल ने खुद को छोड़कर सभी बल्लेबाजों पर हार का ठीकरा फोड़ा है, जो रन नहीं बना पाएं लेकिन आश्चर्य ये है कि उन्होंने खुद भी रन नहीं बनाए। गिल खुद बड़ी मुश्किल से 19 रन बना पाए।

10 अप्रैल को है गुजरात टाइटंस का अगला मुक़ाबला

Shubman Gill

गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में अपना अगला मुक़ाबला 10 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेलना है. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले इस मुक़ाबले में गुजरात टाइटंस के लिए जीत अर्जित करना काफी अहम हो गया है. अगर ऐसा नहीं होता है तो गुजरात टाइटंस के आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में प्लेऑफ़ स्टेज में क्वालीफाई करने के चांस काफी कम हो जाएंगे.

यह भी पढ़े : IPL 2024 POINTS TABLE: LSG की जीत ने बढ़ाई धोनी की मुश्किलें, तो मुंबई के लिए खुले प्लेऑफ के दरवाजे, देखें टॉप-4 का हाल