shubman gill statement after win vs mumbai indians in ipl 2024

शुभमन गिल (Shubman Gill): इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का 5वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के बीच अहमदाबाद के मैदान पर खेला गया। मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाए। जिसके जवाब में मुंबई 20 ओवर में 162 रन ही बना सकी और 6 रनों से मुकाबला हार गई।

बता दें कि, एक समय मुंबई मुकाबला आसानी से जीत रही थी। लेकिन गुजरात के गेंदबाज़ों ने शानदार वापसी की और 6 रनों से मुकाबला जीत लिया। वहीं, गुजरात टाइटंस टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) इस जीत के बाद काफी खुश नजर आए और टीम की जमकर तारीफ करते दिखे।

Advertisment
Advertisment

Shubman Gill ने की अपनी टीम की जमकर तारीफ

'अब क्या ही तारीफ करुं...,' मुंबई को हराकर बड़बोले बने शुभमन गिल, इन्हें दिया जीत का श्रेय 1

मुंबई के खिलाफ मिली जीत के बाद गुजरात टीम के कप्तान शुभमन गिल ने जीत के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि, “मुझे लगता है कि पहली पारी में भी यह थोड़ा मुश्किल था और दूसरी पारी में ओस के कारण वे कुछ शॉट खेलने में सक्षम थे। लेकिन हमने आज शानदार खेल दिखाया। मैं इसे अपनी टीम के लिए गेम जीतने का प्रयास करने के एक अतिरिक्त अवसर के रूप में ले रहा हूं।”

गिल ने जीत का श्रेय गेंदबाज़ों को दिया है

शुभमन गिल ने आगे कहा कि, “कुछ गेंदों के बाद मुझे लगा कि यह उस तरह का विकेट है। जहां आप हर जगह कड़ी मेहनत कर सकते हैं और गति बनाए रखना चाहते थे। दूसरी पारी में बहुत सारे महान योगदान और मैं वास्तव में यह पुरस्कार पाकर स्तब्ध हूं। एक बल्लेबाज के रूप में मुझे यह कठिन लगा जब उन्होंने गति धीमी कर दी और हमारे गेंदबाजों ने आज वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया।” शुभमन गिल ने इस जीत का श्रेय अपने गेंदबाज़ों को दिया है।

गिल ने अपनी कप्तानी में जीता पहला मुकाबला

बता दें कि, गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल कर लिया। जिसके बाद गुजरात ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को कप्तान बनाया और गिल ने अपनी कप्तानी में पहली जीत हासिल करने में सफल रहे। बता दें कि, अहमदाबाद के मैदान पर अबतक मुंबई और गुजरात के बीच 3 मैच खेले गए हैं। जिसमें तीनों ही मैच में गुजरात ने जीत हासिल की है। वहीं, इस मैच में कप्तान शुभमन गिल ने 22 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रन बनाए।

Advertisment
Advertisment

Also Read: केएल राहुल अपना करियर बर्बाद करके मानेंगे, NCA के मना करने के बावजूद RR vs LSG मैच में कर रहे जान पर खेलने वाला काम