Sri Lanka Team World Cup 2023

श्रीलंका (Sri Lanka): वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन भारत में हुआ है जिस वजह से क्रिकेट जगत की टॉप 10 टीमें भारत आई हुई हैं और उन्हीं टीमों में से एक टीम श्रीलंका (Sri Lanka) की भी है। जो वर्ल्ड कप के लिए भारत आई हुई है, मगर यहां आकर भी उसके लिए कुछ ठीक नहीं चल रहा है पहले तो वो लगातार मुकाबले हारने की वजह से लगभग सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है।

मगर अब भारत के खिलाफ मैच हारने के बाद उनपर फिक्सिंग के आरोप लग रहे हैं और पुलिस ने मामले की तहकीकात भी शुरू कर दी है। तो आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है और श्रीलंकाई टीम किस वजह से फिक्सिंग के चक्कर में फंस गई है।

Advertisment
Advertisment

श्रीलंकाई टीम पर लगा फिक्सिंग का आरोप!

Sri Lanka Team World Cup 2023

दरअसल, भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच खेले गए मुकाबले में श्रीलंकाई टीम को 302 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। जिस वजह से कई लोग उनपर फिक्सिंग का आरोप लगा रहे हैं। लोगों का कहना है कि श्रीलंका (Sri Lanka) जानबूझकर भारत के खिलाफ पैसे लेकर हारा था और इस मामले की पुलिस द्वारा तहकीकात की जानी चाहिए। हालांकि सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने सभी खिलाड़ियों के साथ कोचिंग स्टाफ और सिलेक्टर से हार को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है।

Sri Lanka क्रिकेट बोर्ड ने मांगा स्पष्टीकरण

ईएसपीएनक्रिकइन्फो (Espncricinfo) के एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम से इतने बड़े अंतर से हारने के बाद श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने सभी खिलाड़ियों के साथ कोचिंग स्टाफ और सिलेक्टर से हार को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब श्रीलंकाई टीम भारत के खिलाफ इतने बड़े अंतर से हारी हो। हाल ही में एशिया कप में भी श्रीलंका मात्र 50 रनों पर ऑल आउट हो गई थी और वर्ल्ड कप में भी श्रीलंकाई टीम सिर्फ 55 रनों पर ऑल आउट हो गई थी।

भारत-श्रीलंका वर्ल्ड कप मैच का हाल

वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंकाई टीम का सामना गुरुवार को भारतीय टीम से हुआ था। जिसमें श्रीलंका के कप्तान कुशल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने बड़े ही आसानी से 8 विकेट खोकर 357 रन बना दिए। इस दौरान भारतीय टीम के ज्यादातर बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की।

Advertisment
Advertisment

इस विशालकाय टारगेट को चेस करने उतरी श्रीलंकन टीम केवल 19 ओवरों में ही 55 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। जिसके बाद से उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। जिसमें कई फैंस फिक्सिंग का भी आरोप लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: नीदरलैंड्स को 7 विकेट से हराकर अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल के लिए किया क्वालीफाई! तो पूरी तरह उदास हुए पाक फैंस