Steve Smith
Steve Smith

Steve Smith: इन दिनों भारतीय सरजमीं पर IPL 2024 खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट का हर एक मैच दर्शकों के लिए बहुत अधिक रोमांचक साबित हो रहा है। इस लीग में भाग लेने के लिए दुनिया भर की टीमों के खिलाड़ी आए हैं मगर कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है जिन्हें मौका नहीं मिला तो वो अब कमेंट्री पैनल में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं।

उन्हीं खिलाड़ियों में से एक स्टीव स्मिथ (Steve Smith) भी समय अंग्रेजी कमेंट्री पैनल का हिस्सा बने हुए हैं और कॉमेंटेटर के तौर पर भी उन्हें खूब पसंद किया जा रहा है। स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने हाल ही में कॉमेंट्री के दौरान एक भारतीय खिलाड़ी की दिल खोलकर तारीफ की है।

Advertisment
Advertisment

Steve Smith ने की इस खिलाड़ी की तारीफ

MS Dhoni

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक स्टीव स्मिथ (Steve Smith) आईपीएल 2024 में एक कॉमेंटेटर के तौर पर काम कर रहे हैं और इनका काम बहुत ही शानदार रहा है। हाल ही में स्टीव स्मिथ ने कॉमेंट्री के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की तारीफ की है और कहा कि, मौजूदा समय में भी उनसे बेहतरीन कोई खिलाड़ी नहीं है। स्टीव स्मिथ के द्वारा अपने चहेते खिलाड़ी के बारे में ऐसा सुनने के बाद CSK के सभी समर्थक बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं।

मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा – स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने हाल ही में खेले गए CSK के मैच के दौरान कॉमेंट्री में बताया कि, एक खिलाड़ी के तौर पर मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है और उन्हें गेम के हर एक एंगल के बारे में पता है। स्टीव स्मिथ ने कहा कि, मैनें उनके साथ 2 सालों तक आईपीएल में भाग लिया है और मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है। एक इंसान के तौर पर अगर उनकी समीक्षा की जाए तो वो बहुत ही सरल और सहज व्यक्ति हैं।

आईपीएल में शानदार है धोनी का करियर

अगर बात करें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के आईपीएल करियर की तो इन्होंने अपने करियर में शानदार खेल दिखाया है और बतौर कप्तान इन्होंने 5 मर्तबा अपनी टीम को चैंपियन बनाने का काम किया है। एमएस धोनी ने अपने अभी तक के आईपीएल करियर में खेले गए 252 मैचों की 218 पारियों में 38.8 की औसत और 135.9 के स्ट्राइक रेट से 5082 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 24 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – अचानक RCB के खिलाड़ी ने दिया टीम को धोखा, IPL 2024 के बीच भारत छोड़ अमेरिका की टीम में हो गया शामिल

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...