Suddenly a big announcement Shubman Gill will be the captain of India in all three formats

Shubman Gill: टीम इंडिया में निरंतर युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का तांता लगा रहता है। इनमें से कुछ लंबे समय तक देश का प्रतिनिधित्व कर पाते हैं। वहीं बहुत सारे क्रिकेटर ऐसे होते हैं, जो कुछ मुकाबलों के बाद टीम से बाहर हो जाते हैं। उन्हीं में से एक टैलेंटेड खिलाड़ी हैं शुभमन गिल (Shubman Gill), जिन्हें भारत का प्रिंस कहा जाने लगा है। फिलहाल वह आईपीएल 2024 में व्यस्त हैं। इस 24 वर्षीय युवा के हाथों में गुजरात टाइटंस की कमान है। वहीं खबरें ऐसी आ रही है कि जल्द वह तीनों फॉर्मैट में अपने देश का नेतृत्व करेंगे।

Shubman Gill बनेंगे टीम इंडिया के परमानेंट कैप्टन

Shubman Gill
Shubman Gill

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने छोटे से करियर में वो मुकाम हासिल किया है, जिसे हासिल करने के लिए खिलाड़ियों को पूरा जीवन समर्पित करना पड़ जाता है। हालांकि उनका सफर टीम इंडिया में आसान नहीं रहा है। इस खिलाड़ी ने यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है। उनके पिता ने उन्हें अपने सानिध्य में ट्रेनिंग दी है।

Advertisment
Advertisment

आज यह दाएं हाथ का बल्लेबाज विरोधी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा रहा है। गिल को कई क्रिकेट विशेषज्ञ भारत का अगला कप्तान भी बता रहे हैं। उस लिस्ट में रॉबिन उथप्पा का भी नाम जुड़ गया है। दरअसल बीते दिन एक इंटरव्यू के दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बताया कि टीम मैनेजमेंट आगे चलकर शुभमन के हाथों में तीनों फॉर्मैट की कप्तानी सौंप देगी।

गुजरात टाइटंस के लिए कर रहे हैं कमाल

साल 2022 में आईपीएल में पर्दापण करने वाली टीम गुजरात टाइटंस में 17वें संस्करण से पहले बड़ा बदलाव हुआ था। दरअसल दो साल तक इस टीम की कप्तानी करने वाले हार्दिक पांड्या ने अचानक टीम का साथ छोड़ दिया। उनके बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथों में ही ये बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई। अब तक GT ने 8 मैचों में 4 जीत के साथ छठे नंबर पर है। उथप्पा ने उनके नेतृत्व कौशल से प्रभावित होकर एक हालिया इंटरव्यू के दौरान कहा,

”मुझे लगता है कि वह इंडियन क्रिकेट के लिए एक गिफ्ट है। वह ऐसा खिलाड़ी है जो भारतीय क्रिकेट जगत में एक सर्वकालिक महान खिलाड़ी के रूप में परिपक्व हो रहा है। हमने उन्हें सफल होते देखा। हम उन्हें एक बहुत ही शानदार लीडर के रूप में विकसित होते हुए देख रहे हैं, जो ना केवल अपनी आईपीएल टीम का नेतृत्व करेगा बल्कि मुझे लगता है कि निकट भविष्य में भारतीय टीम का भी नेतृत्व करेगा।”

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: ‘हमें पता था कि….’ मुंबई इंडियंस को एकतरफा अंदाज में हराकर हवा में उड़े संजू सैमसन, बयान में दिखा ओवर कॉन्फिडेंस