Sunil Gavaskar told which spinner between Chahal, Bishnoi and Kuldeep should play T20 World Cup

Sunil Gavaskar : टीम इंडिया को 11 जनवरी से अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 मुक़ाबलों की सीरीज खेलनी है. जिसके लिए चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने 7 जनवरी को 16 सदस्यीय टीम स्क्वाड को चुना है. टीम स्क्वाड में चीफ़ सिलेक्टर ने लेग स्पिनर के तौर पर रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव को मौका दिया है.

इसी बीच टीम इंडिया के दिग्गज और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया (Team India) के नंबर 1 स्पिनर के बारे में बताया है और कहा कि यह स्पिनर ही वर्ल्ड कप 2024 में अपनी जगह डिज़र्व करता है.

Advertisment
Advertisment

सुनील गावस्कर ने चुना अपना नंबर 1 स्पिनर

Sunil Gavaskar

स्टार स्पोर्ट्स के प्री-मैच शो गेम प्लान में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) को ध्यान में रखते हुए अपने नंबर 1 स्पिनर पर बात करते हुए बताया कि

“मेरे लिए रवि बिश्नोई क्योंकि गेंदबाजी के अलावा वह बहुत अच्छे फील्डर हैं. वह कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल से बेहतर फील्डर हैं।”

रवि बिश्नोई पर आगे बात करते हुए उन्होंने बताया कि

Advertisment
Advertisment

“वह बल्लेबाजी भी कर सकता है, जिस तरह से उसने अपना दिमाग लगाया और पिछले आईपीएल में अपनी शांति से अपनी टीम को मैच जिताया,” उन्होंने आगे कहा, ”मुझे लगता है कि उसने और अवेश खान ने आरसीबी के खिलाफ मैच में अपनी टीम को जीत दिलाई थी। तो मेरे लिए रवि बिश्नोई।”

रवि बिश्नोई ने टी20 क्रिकेट में किया है कमाल का प्रदर्शन

Ravi Bishnoi

रवि बिश्नोई ने टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू साल 2022 में किया था. अब तक रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल लेवल पर 21 मुक़ाबले खेले है. इन 21 मुक़ाबलों में रवि बिश्नोई ने 7.14 की इकॉनमी रेट के साथ गेंदबाज़ी करते हुए 34 विकेट हासिल किए है. वर्ल्ड कप 2023 के बाद हुए ऑस्ट्रेलिया (Australia) टी20 सीरीज में रवि बिश्नोई को मैन ऑफ़ द सीरीज का अवॉर्ड मिला था लेकिन उसके बाद दिसंबर महीने में हुए साउथ अफ्रीका दौरे पर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को टीम इंडिया के लिए एक भी मुक़ाबले में भाग नहीं लिया था.

यह भी पढ़ें-रोहित की टेस्ट और टी20 दोनों से हुई छुट्टी, ये दिग्गज बना कप्तान, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट-टी20 के लिए टीम इंडिया घोषित!