Suryakumar Yadav also left Rohit Sharma, joined Hardik Pandya group, this is the big proof

Suryakumar Yadav: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में इन दिनों आय दिन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से जुड़े कई किस्से सुनने को मिल रहे हैं। इस कड़ी में नया किस्सा टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से जुड़ा हुआ है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि उन्होंने भी पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का साथ छोड़ हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का साथ देना शुरू कर दिया है।

ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और क्या वाकई सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने हिटमैन का साथ छोड़ दिया है।

Advertisment
Advertisment

Suryakumar Yadav ने भी छोड़ा हिटमैन का साथ!

Suryakumar Yadav also left Rohit Sharma, joined Hardik Pandya group, this is the big proof

दरअसल, जब से मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया है, तभी से लगातार कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मुंबई की टीम आपस में दो हिस्सों में बिखर गई है। रिपोर्ट के अनुसार कुछ प्लेयर्स हिटमैन और कुछ हार्दिक की ओर हैं। उस रिपोर्ट के अनुसार सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसे सीनियर खिलाड़ी रोहित के साथ थे। लेकिन अब दावा किया जा रहा है कि सूर्या ने भी रोहित का साथ छोड़ दिया है। यह दावा बीते रात (18 अप्रैल) हुए मुकाबले के बाद से ही किया जा रहा है।

बीते रात मुकाबले में देखने को मिला था कुछ ऐसा

बता दें कि बीते रात मुंबई इंडियंस का सामना पंजाब किंग्स से था, जिस दौरान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 53 गेंदों में 78 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। उस समय जब सूर्या ने अर्धशतक पूरा किया था तब वह हार्दिक को इशारे से कह रहे थे कि चिंता मत करो मैं तुम्हारे साथ हूँ। इसके बाद हार्दिक भी उनके 50 का जश्न मनाते दिखाई दिए थे।

इसके बाद से ही दावा किया जा रहा है कि भारत के मिस्टर 360 ने हिटमैन का साथ छोड़ दिया है। हालांकि हमारा संस्थान इस बात की पुष्टि नहीं करता है और न ही इन बातों को बढ़ावा देता है।

Advertisment
Advertisment

पंजाब बनाम मुंबई मुकाबले का हाल

पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मुकाबले की बात करें तो उसमें मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकटों के नुकसान पर 192 रन बनाए थे, जिसमें सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने सबसे अधिक 78 रनों की पारी खेली थी। इस टारगेट का पीछा करने आई पंजाब की टीम 20वें ओवर में 183 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी और इसकी बदौलत एमआई ने 9 रनों से मुकाबला जीत लिया था।

यह भी पढ़ें: Free Fire MAX Redeem Codes: 19 अप्रैल के रिडीम कोड्स को भारतीय सर्वर के लिए कर दिया है रिलीज, सबसे पहले मुफ्त में प्राप्त कर पाएंगे वाउचर्स