Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav: इन दिनों BCCI रणजी ट्रॉफी को आयोजित कर रही है और रणजी ट्रॉफी को भारतीय क्रिकेट के प्रवेश द्वार कहा जाता है, कहा जाता है किम जो खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करता है उस खिलाड़ी को जल्द से जल्द टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका दिया जाता है। रणजी ट्रॉफी के इसी महत्व को देखते हुए सभी खिलाड़ियों की कोशिश रहती है कि, जब वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भाग न ले रहे हों तो फिर वो रणजी क्रिकेट में भाग लें।

इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बलेबवाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का नाम भी रणजी क्रिकेट के साथ जोड़ा जा रहा है और कहा जा रहा है कि, सूर्यकुमार यादव रणजी ट्रॉफी के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक थे। रणजी ट्रॉफी में मुंबई की तरफ से खेलते हुए सूर्यकुमार ने कई मर्तबा रनों के अंबार लगाए हैं। आज हम आपको साल 2011 रणजी ट्रॉफी में सूर्यकुमार यादव के बल्ले से खेली गई एक ऐसी ही दोहरा शतकीय पारी के बारे में विस्तार से बताएंगे।

Advertisment
Advertisment

Suryakumar Yadav ने खेली दोहरा शतकीय पारी

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

यह बात है साल 2011 रणजी ट्रॉफी की और यह मैच मुंबई और उड़ीसा की टीम के बीच खेला गया था, इस मैच में टीम इंडिया के स्टाइलिश बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने शानदार दोहरा शतकीय पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था। सूर्यकुमार की इस परी को देखने के बाद से ही उनके नाम की चर्चा क्रिकेट के गलियारे में होने लगी थी। उड़ीसा के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव ने 232 गेदों का सामना करते हुए 28 चौकों और एक छक्के की मदद से 200 रनों की पारी खेली थी।

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

अगर बात करें साल 2011 में उड़ीसा और मुंबई के बीच खेले गए इस मैच की तो मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 529 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी थी, बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी उड़ीसा की टीम संभल नहीं पाई और पहली पारी में टीम सिर्फ 93 रन ही बना पाई। वहीं दूसरी पारी में भी उड़ीसा की टीम ने सभी को निराश करते हुए 226 रन ही बनाए और मुंबई ने इस मैच को 210 रनों से अपने नाम कर लिया।

इसे भी पढ़ें – वेस्टइंडीज के गुमनाम 11वें नंबर के बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया को धोया, पहले 41 गेंद पर कूटे इतने रन, फिर स्मिथ-लाबुशेन को किया चलता

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...