Team India announced for 3 T20 matches at home with Bangladesh 9 players will debut

Team India: भारत और बांग्लादेश सितंबर-अक्टूबर में एक दूसरे के विरुद्ध द्विपक्षीय सीरीज खेलने उतरेगी। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस श्रृंखला के लिए बांग्लादेशी टीम भारत आने वाली है। टीम इंडिया (Team India) अपने घरेलू मैदान पर फेवरेट मानी जा रही है। तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम के स्क्वॉड का खुलासा कर दिया गया है। इसमें एक साथ 9 खिलाड़ियों का पर्दापण होने वाला है। किन खिलाड़ियों को इसमें जगह मिलने वाली है, आइए जानते हैं।

भारत-बांग्लादेश के बीच सीरीज का कार्यक्रम

IND vs BAN
IND vs BAN

टीम इंडिया (Team India) सितंबर-अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। यही वो श्रृंखला रहेगी, जिसमें अधिकतकर युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। भारतीय टीम मैनेजमेंट इसके जरिए भविष्य की एक टीम तैयार करने पर अधिक तवज्जो देने वाली है। बता दें कि इस सीरीज के कार्यक्रमों का अभी तक ऐलान नहीं किया गया है। सितंबर-अक्टूबर में इसके आयोजन की संभावना है। हालांकि अभी तक तारीफ व शेड्युल का कुछ भी खुलासा नहीं किया गया है।

Advertisment
Advertisment

पिछली बार कुछ ऐसा रहा था परिणाम

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) की जब भी भिड़ंत होती है, तब दर्शकों को एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद होती है। भले ही बांग्लादेशी टीम कागजों पर जमजोर नजर आती हो, मगर मैदान पर उनकी टीम अपना 100 प्रतिशत खेल दिखाती है। बता दें कि पिछली बार 2022 के आखिर में इन दो टीमों की टक्कर हुई थी। बांग्लादेश ने टीम इंडिया (Team India) को चौंकाते हुए तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज को 2-1 से जीत ली थी। वहीं भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में पलटवार करते हुए 2-0 से विपक्षी टीम को क्लीन स्वीप कर दिया था।

इन युवा खिलाड़ियों को मिलेगा डेब्यू का मौका

आईपीएल 2024 में कई युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित कर रहे हैं। इनमें अभिषेक शर्मा, मयंक यादव, यश ठाकुर, निहाल वढ़ेरा, तुषार देशपांडे, अब्दुल समद, नीतीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर शामिल हैं। इन तमाम खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका मिल सकता है। आइए एक नजर डालें और देखें इनके अलावा किन खिलाड़ियों को स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है।

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, मयंक यादव, यश ठाकुर, निहाल वढ़ेरा, तुषार देशपांडे, अब्दुल समद, नीतीश रेड्डी, महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, मयंक डागर, आवेश खान।

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: ‘हमें पता था कि….’ मुंबई इंडियंस को एकतरफा अंदाज में हराकर हवा में उड़े संजू सैमसन, बयान में दिखा ओवर कॉन्फिडेंस