न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! ऋषभ पंत की वापसी, रिंकू सिंह को पहली बार मौका 1

ऋषभ पंत (Rishabh Pant): साल 2023 टीम इंडिया (Team India) के लिए काफी खास रहा था। क्योंकि, इस साल टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही थी। जबकि भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी टीम फाइनल तक पहुंचने में कामयाब हुई थी।

वहीं, रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने एशिया कप 2023 पर भी अपना कब्जा जमाया था। जबकि साल 2024 में भारतीय टीम कई टेस्ट मुकाबले खेलते हुए नजर आएगी। जिसमें सबसे पहले इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ शुरुआत होगी। वहीं, अक्टूबर 2024 में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज हो सकती है और इस सीरीज में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment

ऋषभ पंत की होगी वापसी

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! ऋषभ पंत की वापसी, रिंकू सिंह को पहली बार मौका 2

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दिसंबर 2022 से चोट के चलते भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। लेकिन ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि, आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स टीम की तरफ से लगभग डेढ़ साल बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी कर सकते हैं।

अगर ऋषभ पंत आईपीएल में खेलते हुए नजर आते हैं तो उनका टीम इंडिया में दोबारा वापसी तय माना जा रहा है। बता दें कि, अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ अक्टूबर में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाती है। तो इस सीरीज में ऋषभ पंत भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं।

रिंकू सिंह को भी दिया जा सकता है मौका

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अब तक T20 और वनडे फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इसके बाद अब कई दिग्गज खिलाड़ियों का मानना है कि रिंकू सिंह को भारतीय टेस्ट टीम में भी मौका दिया जाए। तो ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज में रिंकू सिंह को टेस्ट फॉर्मेट में मौका मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment

अक्टूबर 2024 में हो सकती है सीरीज

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 का फाइनल मुकाबला खेला गया था। जिसमें न्यूजीलैंड टीम ने बाजी मारी थी। जबकि अब दोबारा यह दोनों टीम टेस्ट खेलते हुए नजर आ सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्टूबर 2024 में भारत की सरजमीं पर न्यूजीलैंड तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेल सकती है। हालांकि, बीसीसीआई की तरफ से इस सीरीज के लिए कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ कुछ इस प्रकार हो सकती है टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।

Also Read: 4,4,4,4,4,4,4,4… सहवाग के बेटे आर्यवीर की टीम इंडिया में एंट्री, पापा के तरह गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, एक साथ 13 चौके जड़ रचा इतिहास