team-india-gets-new-head-coach-before-world-cup

वर्ल्ड कप (World Cup) को शुरू होने में अब बस कुछ ही दिनों का समय बचा है। टीम इंडिया की तैयारी ज़ोरों पर है। 5 अक्टूबर को वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है। भारतीय टीम को वर्ल्ड कप के दरमियान एशियन गेम्स भी खेलने है। 19 सितंबर को शुरू हुए एशियन गेम्स के लिए BCCI ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है।

भारतीय पुरुष टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई है। वहीं महिला टीम की कमान हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है। इसके साथ ही टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कोच बनाया गया है। आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी।

Advertisment
Advertisment

ऋषिकेश कनिटकर को बनाया गया महिला टीम का कोच

आखिरकार वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को मिला नया कोच, BCCI ने किया नए हेड कोच का ऐलान 1

एशियन गेम्स में इस बार क्रिकेट को भी बतौर खेल शामिल किया गया है। भारतीय टीम भी इस बार एशियन गेम्स में शामिल होने जा रही है। BCCI ने पुरुष और महिला दोनों ही टीमों को एशियन गेम्स के लिए भेजने का फैसला किया है।

भारतीय महिला टीम के नए कोच का ऐलान कर दिया है। ऋषिकेश कनिटकर को टीम का नया कोच बनाया गया है।आपको बता दें कि अमोल मजूमदार को टीम इंडिया वुमन का नया कोच बनाया गया है। हालांकि, उनकी जगह एशियन गेम्स में ऋषिकेश कनिटकर को टीम का कोच बनाया गया है।

21 सितंबर को होगा भारतीय टीम का पहला मुकाबला

चीन के हाँगझू में खेले जा रहे एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में इस बार क्रिकेट के मुकाबले का अलग ही रोमांच देखने को मिलेगा। 19 सितंबर को क्रिकेट के मुकाबले शुरू हुए थे। वहीं भारतीय महिला टीम का एशियन गेम्स 2023 में पहला मुकाबला 21 सितंबर को खेला जाना है। टीम इंडिया का पहला मुकाबला कॉर्टर फाइनल 1 होगा।  ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेले जा चुके हैं। वहीं 24 सितंबर को सेमाइफाइनल मुकाबला खेला जाना है। 25 सितंबर को एशियन गेम्स का फाइनल मुकाबला खेला जाना है।

Also Read: ICC वनडे रैंकिंग में मोहम्मद सिराज ने लगाई लंबी छलांग, दिग्गजों को पछाड़ बने वनडे क्रिकेट के बादशाह

Advertisment
Advertisment

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.