Team India

Team India : टीम इंडिया (Team India) ने अभी हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में 4-1 के अंतर से सीरीज को कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में अपने नाम किया था. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद टीम इंडिया को अब जून 2024 के महीने में वेस्टइंडीज और अमेरिका के मैदानों पर होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भाग लेना है.

उससे पहले इस समय भारतीय क्रिकेट में आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन का आयोजन किया जा रहा है. आईपीएल 2024 (IPL 2024) सीजन के दूसरे दिन हुए एक मुक़ाबले में भारतीय क्रिकेट को 21 साल का एक ऐसा खिलाड़ी मिला है जो प्रतिभा में धोनी की तरह ही है और प्रेशर सिचुएशन में यह 21 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी में चौके-छक्के जड़ने में सक्षम है.

Advertisment
Advertisment

अभिषेक पोरेल में भारतीय क्रिकेट को दिखी धोनी की झलक

Team India

कल (23 मार्च) को मोहाली के मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स (PBKS VS DC) के बीच में मुक़ाबला खेला गया. इस टी20 मुक़ाबले में एक समय दिल्ली कैपिटल्स की हालत काफी खस्ता थी और टीम का एक समय स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 138 रन था लेकिन उसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने 21 वर्षीय भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ अभिषेक पोरेल (Abhishek Porel) को मैदान पर बल्लेबाज़ी करने के लिए भेजा.

अभिषेक पोरेल (Abhishek Porel) ने पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए इस मुक़ाबले में 10 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली. अभिषेक पोरेल ने इस पारी में 4 चौके और 2 छक्के जड़े. जिसके चलते अभिषेक पोरेल (Abhishek Porel) को देखकर भारतीय क्रिकेट समर्थकों के बीच में यह बात चल रही है कि टीम इंडिया को धोनी मिल गया है.

अभिषेक पोरेल को 2023 में मिला था आईपीएल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए खेलने वाले 21 वर्षीय अभिषेक पोरेल ने आईपीएल क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत साल 2023 में की थी. साल 2023 में अभिषेक पोरेल (Abhishek Porel) ने 4 मुक़ाबले खेले थे. इन 4 मुक़ाबलों में अभिषेक पोरेल ने 8.25 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 33 रन बनाए थे वहीं साल 2024 के आईपीएल (IPL) सीजन के पहले मुक़ाबले में जब अभिषेक पोरेल (Abhishek Porel) को खेलने का मौका मिला था तो उन्होंने 320 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 32 रन बनाए है.

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया के लिए भी मिल सकता है खेलने का मौका

Team India

टीम इंडिया (Team India) के पास मौजूदा समय में कई सारे विकेटकीपर बल्लेबाज़ का विकल्प है लेकिन उनमें से अधिकांश विकेटकीपर बल्लेबाज़ टॉप ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते है लेकिन आईपीएल 2024 के सीजन में खेलने वाले अभिषेक पोरेल (Abhishek Porel) लोअर ऑर्डर में रहकर भी बल्लेबाज़ी कर सकते है. ऐसे में अगर अभिषेक पोरेल (Abhishek Porel) निरंतर रूप से आईपीएल 2024 के सीजन में लोअर ऑर्डर में रहकर बल्लेबाज़ी कर पाते है तो उन्हें टीम इंडिया (Team India) में भी शामिल होने का मौका मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: ‘मैं उन्ही से शादी…’ ऋषभ पंत के साथ शादी को लेकर उर्वशी रौतेला ने तोड़ी चुप्पी, बताया कब लेगी 7 फेरे