team india possible playing 11 ind vs pak super four asia cup 2023

Team India : 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की तीखी भिड़ंत होने वाली है। ग्रुप स्टेज के बाद सुपर 4 में इन दोनों टीमों की भिड़ंत होने वाली है। ये मुकाबला दिन के तीन बजे शुरू होगा और टॉस 2:30 बजे होगा। दोनों टीमों के बीच का ये महामुकाबला श्रीलंका के कोलंबो में खेला जाएगा।

टीम इंडिया (Team India) इस मैच को हर हाल में जीतने की कोशिश करेगी क्योंकि फ़ाइनल में जगह बनानी है कि इस मैच को हर हाल में जीतना ही होगा। ऐसे में इस मुकाबले के लिए कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव करते हुए, दो खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

इन 2 खिलाड़ियों की छुट्टी करेंगे रोहित शर्मा!

दरअसल, भारत और पाकिस्तान का पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। टीम इंडिया (Team India) ने बल्लेबाजी तो की थी लेकिन गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिल पाया। नतीजा ये हुआ कि अंक बंट गए और पाकिस्तान ने सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया। वहीं भारत ने नेपाल को हराकर सुपर 4 में जगह बनाई।

अब इन दोनों टीमों के बीच सुपर में मुकाबला खेला जाएगा जो 10 सितंबर को कोलम्बो में होगा। इस मैच को जीतने के लिए कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव कर सकते हैं। रोहित टीम से 2 खिलाड़ियों की छुट्टी कर सकते हैं। ये दो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी हो सकते हैं।

इस वजह से शमी-अय्यर होंगे बाहर!

गौरतलब है कि कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग 11 से मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर कर सकते हैं। अय्यर को बाहर करने के पीछे की वजह ये है कि वो पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में कोई कमाल नहीं दिखा सके थे। अय्यर के बल्ले से मात्र 14 रन ही निकले थे।

इसके साथ ही दूसरा बड़ा बदलाव मोहम्मद शमी को लेकर हो सकता है। शमी इसलिए बाहर होंगे क्योंकि जसप्रीत बुमराह की वापसी हो जाएगी। इसके साथ ही नेपाल के खिलाफ इस गेंदबाज की गेंदबाजी बेहद ही साधारण थी। उन्होंने 7 ओवर में 42 रन लुटाए और मात्र 1 विकेट हसिल किये। ऐसे में इन दोनों का बाहर होना तय लग रहा है।

Advertisment
Advertisment

केएल राहुल की वापसी संभव

आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ केएल राहुल की वापसी संभव है। राहुल इस मैच के लिए फिटनेस टेस्ट पास कर चुके हैं और वो श्रीलंका भी पहुंच गए हैं। ऐसे में बतौर विकेटकीपर राहुल का खेलना तय है। वहीं, बाकि के स्क्वॉड पर नजर डालें तो पारी की शुरुआत शुभमन गिल और रोहित शर्मा करते हुए नजर आएँगे। रोहित अब तक 85 जबकि गिल 77 रन बना चुके हैं।

वहीं, नंबर तीन पर विराट कोहली, नंबर 4 पर ईशान किशन जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 82 जबकि हार्दिक पांड्या ने 87 रन बनाए थे। इनके आलावा स्क्वॉड में रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह हो सकते हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग 11:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

ये भी पढें: विश्वकप के तुरंत बाद साई सुदर्शन समेत इन 10 खिलाड़ियों को मिला टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका