Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है और यह टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण है क्योंकि इस सीरीज के माध्यम से WTC फाइनल मे टीम इंडिया के भविष्य का निर्धारण होगा।

इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को दो अन्य टेस्ट शृंखलाएं भारतीय सरजमीं पर खेलने को मिलेंगी। ये दोनों ही टेस्ट शृंखलाएं टीम इंडिया के लिहाज बहुत अधिक महत्वपूर्ण हैं और ये दोनों सीरीज WTC 2025 के चक्र में ही आ रही हैं।

Advertisment
Advertisment

ऐसा सुनने में आ रहा है कि, BCCI की मैनेजमेंट इस सीरीज के लिए टीम का चुनाव करते वक्त घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका देने के ऊपर विचार कर सकती है। इसके साथ ही टीम इंडिया की कप्तानी ऐसे खिलाड़ी को सौंपी जाएगी जिसे आगामी समय में कप्तानी का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

सितंबर में भारतीय दौरे पर बांग्लादेशी टीम

बांग्लादेशी टीम सितंबर के महीने में भारतीय दौरे पर आएगी और इस दौरे पर बांग्लादेशी टीम को टेस्ट और टी 20 सीरीज में भाग लेना है। इस दौरे पर बंगलादेशी टीम को 2 टेस्ट और 3 मैचों की सीरीज खेलनी है। जल्द ही इस सीरीज के लिए मैनेजमेंट के द्वारा शेड्यूल का ऐलान किया जा सकता है।

वहीं दूसरी तरफ बात करें न्यूजीलैंड टीम के भारतीय दौरे की तो कीवी टीम अक्टूबर के महीने में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारतीय दौरे पर आएगी। इस टेस्ट सीरीज के लिए भी मैनेजमेंट जल्द से जल्द शेड्यूल का ऐलान कर सकती है।

ऋषभ पंत कर सकते हैं टीम इंडिया की कप्तानी

Rishabh Pant
Rishabh Pant

BCCI की मैनेजमेंट बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए एक ही टीम का ऐलान करेगी और यही टीम आगामी कई बड़े इवेंट तक खेलती हुई नजर आ सकती है। कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट इन दोनों ही शृंखलाओं के लिए टीम इंडिया की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को सौंपने के बारे में विचार कर सकती है। ऋषभ पंत के बारे में कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट इन्हें आगामी समय में सभी प्रारूपों की कप्तानी देने के बारे सोच सकती है।

Advertisment
Advertisment

टेस्ट सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया

ऋषभ पंत (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, हनुमा बिहारी, ईशान किशन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, सौरभ कुमार, अर्शदीप सिंह, आकशदीप और आवेश खान

इसे भी पढ़ें – रहाणे-पुजारा समेत इन 6 दिग्गज खिलाड़ियों की अचानक चमकी किस्मत, आखिरी 3 टेस्ट के लिए अगरकर ने कराई टीम में एंट्री

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...