Team India will have to be careful not of Bolt or Williamson but of this New Zealand player

Team India: वर्ल्ड कप 2023 अब अपनी नॉकआउट स्टेज पर पहुंचने से बस एक कदम दूर है।  15 नवंबर से नॉकआउट मुकाबले शुरू हो जाएंगे 19 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।  टीम इंडिया को अपना सेमी फाइनल मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।  अंक तालिका में टीम इंडिया ने अपने सभी मुकाबले जीत के टॉप की पोजीशन बना कर रखी है।

15 नवंबर को  खेले जाने वाला सेमीफाइनल मुकाबला अंक तालिका में पहले स्थान पर और चौथे स्थान की टीम के साथ होगा पहले बात टीम इंडिया है तो वहीं चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम है।  टीम इंडिया को इस मुकाबले में केन विलियमसन या ट्रेंट बोल्ट से खतरा नहीं बल्कि इस खिलाड़ी से खतरा हो सकता है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

Advertisment
Advertisment

रचिन रविंद्र बन सकते हैं Team India के लिए खतरा

बोल्ट या विलियमसन नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी से भारत को रहना होगा सावधान, अकेले दम पर पलट देता हैं मैच का रुख 1

वर्ल्ड कप 2023 में 15 नवंबर को पहले सेमी फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।  मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा।  मुकाबले में टीम इंडिया के सामने न्यूजीलैंड की टीम होगी।  साल 2019 के सेमी फाइनल मुकाबले में भी टीम इंडिया के सामने न्यूजीलैंड की टीम ही थी लेकिन वहां न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 18 रन से मात दी थी।  न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) को न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन या तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट से उतना खतरा नहीं होगा।

जितना न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज रचिन रविंद्र से हो सकता है। रचिन रविंद्र वर्ल्ड कप 2023 में बेहद शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। सलामी बल्लेबाजी के तौर पर इस वर्ल्ड कप में खेल रहे रचिन रविंद्र अपनी बल्लेबाजी से सभी को अपना मुरीद बना लिया है। टीम इंडिया के खिलाफ लीग स्टेज मुकाबले में खेले गए मैच में भी उन्होंने 75 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। सेमी फाइनल में भी टीम इंडिया को उनसे एहतियात बरतने की जरूरत होगी।

बना चुके हैं 565 रन, जड़ चुके हैं 3 शतक

न्यूजीलैंड के 23 साल के सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र का यह पहला वर्ल्ड कप है और पहले ही वर्ल्ड कप में उन्होंने कीर्तिमान स्थापित कर दिया है।रचिन रविंद्र ने अब तक कुल 9 मुकाबले खेले हैं। जिनमें उन्होंने 70.72 की शानदार औसत और 108.44 की शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए तीन शतक और दो अर्धशतक जड़ते हुए 565 रन बनाए हैं। फिलहाल रन बनाने के मामले में उनसे क्विंटन डि कॉक आगे हैं जिन्होंने 591 रन बनाए हैं।

Advertisment
Advertisment

Also Read: अगर बारिश के कारण रद्द हो गया भारत-न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल मुकाबला, तो इस टीम को माना जायेगा विजेता, सीधा खेलेगी फाइनल

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.