Champions Trophy
Champions Trophy

जनवरी 2025 में आईसीसी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में Champions Trophy को आयोजित करने की तैयारी में है टूर्नामेंट के लिए आईसीसी ने अपनी तैयारी को तेज कर दिया है। उसके साथ ही इसमें भाग लेने वाली सभी टीमों ने भी अपनी तैयारी पर जोर दिया है Champions Trophy 2025 के लिए 8 टीमों का चयन पहले ही क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका के आधार पर किया जा चुका है।

लेकिन Champions Trophy 2025 के लिए भारतीय मैनेजमेंट की तैयारियां थोड़ा धीरे नजर आ रही हैं और कई लोग तो दावा कर रहे हैं कि, भारतीय टीम Champions Trophy के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी।

Advertisment
Advertisment

Champions Trophy खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम

Champions Trophy 2025 का आयोजन पाकिस्तान के द्वारा किया जा रहा है और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, भारतीय टीम पाकिस्तान के दौरे पर Champions Trophy खेलने के लिए नहीं जाएगी। कहा जा रहा है कि, जब तक पाकिस्तान की सरकार भारतीय बॉर्डर पर आतंकवादी हमलों को पूरी तरह सेबन्द नहीं करती है तब तक BCCI अपनी टीम को पाकिस्तान नहीं भेजेगा। इस खबर को सुनने के बाद खेल प्रेमी बहुत अधिक मायूस हो गए हैं। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा है कि, भारतीय टीम Champions Trophy में भाग लेने के लिए पाकिस्तान के दौरे पर आएगी।

PCB ने दिया है बड़ा बयान

PCB के चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने अपने बीते इंटरव्यू के दौरान इस बात को सभी के साथ साझा करते हुए बताया था कि, हम भारतीय हुकूमत के साथ टच में हैं और Champions Trophy 2025 के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी। इसके साथ ही जब यह दौरा पूरी तरह से सफल हो जाएगा तो फिर हम भारतीय टीम के साथ द्विपक्षीय सीरीज का प्रस्ताव भी रखेंगे। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, साल 2012-13 के बाद दोनों ही देशों के बीच एक भी द्विपक्षीय शृंखलाएं नहीं खेली गई हैं।

हाइब्रिड मॉडल है आखिरी विकल्प

Champions Trophy 2025 के लिए अगर भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करती है तो फिर इसे हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया जाएगा। इस मॉडल के अनुसार, भारतीय टीम अपने सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू में खेलते हुए दिखाई देगी तो वहीं अन्य टीमें पाकिस्तान में मैच खेलेंगी। अगर ऐसा हो गया तो बड़े मंच पर यह पाकिस्तान की बेज़्जती मानी जाएगी।

इसे भी पढ़ें – आशुतोष-शशांक को मौका, ईशान किशन कप्तान, जिम्बाब्वे सीरीज के लिए उड़ान भरने को तैयार हुए ये 15 खिलाड़ी

Advertisment
Advertisment

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...