Champions Trophy
Champions Trophy

साल 2025 के शुरुआत में ICC ने पाकिस्तान की मेजबानी में Champions Trophy को आयोजित कराने का फैसला किया है और यह टूर्नामेंट 8 सालों के बाद दोबारा आयोजित होने जा रहा है। Champions Trophy को ध्यान में रखते हुए सभी टीमों ने अपनी तैयारियों को तेज करना शुरु कर दिया है और साल के आखिरी तक में Champions Trophy के लिए स्क्वाड का ऐलान भी किया जा सकता है।

कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, भारतीय टीम Champions Trophy में भाग लेने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी और इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कैंपेन चलाए जा रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

स्पोर्ट्स मिनिस्टर ने किया बड़ा खुलासा

जब से यह खबर आई थी कि, साल 2025 में Champions Trophy का आयोजन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा किया जाएगा तभी से यह खबर आ रही थी कि, भारतीय टीम Champions Trophy में भाग लेने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। इस खबर को सुनने के बाद समर्थक दो खेमों में बंट गए और एक वर्ग इसका समर्थक कर रहा था तो वहीं दूसरा वर्ग कह रहा है कि, भारतीय टीम को जाना चाहिए। लेकिन देश के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने हाल ही में बयान दिया है कि, भारतीय टीम पाकिस्तान खेलने के लिए नहीं जाएगी।

इस वजह से Champions Trophy के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम

पिछले कुछ दशकों से पाकिस्तान के द्वारा भारतीय सीमा पर लगातार गोलीबारी की जाती है और इससे भारतीय सैनिकों की शहादत होती है और भारत सरकार ने इस बात को बोल दिया है कि, जब तक पाकिस्तान के द्वारा बॉर्डर पर माहौल को सही नहीं किया जाएगा। तब तक भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी प्रकार कि द्विपक्षीय क्रिकेट शृंखलाएं नहीं खेली जाएंगी। इसके साथ ही भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा किसी भी सूरत में नहीं करेगी।

Champions Trophy की मौजूदा चैंपियन है पाकिस्तान

Champions Trophy के आखिरी सत्र का आयोजन साल 2017 में किया गया था और इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को बुरी तरह से हराते हुए पाकिस्तान की टीम को जीत मिली थी। इसी वजह से अब पाकिस्तान के लोग चाहते हैं कि, एक मर्तबा फिर से उन्हें भारतीय टीम के साथ मैच खेलना है और Champions Trophy 2017 फाइनल की तरह हराना है। Champions Trophy में भारतीय टीम के शामिल होने को लेकर पाकिस्तान की तरफ से खूब दवाब बनाया जा रहा है।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – सिर्फ 2 मैच खेलकर इस तेज गेंदबाज की हुई हवा टाइट, एक्सपर्ट बताने लगे थे बुमराह से भी खतरनाक और बड़ा

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...