team-india-will-not-travel-to-pakistan-for-champions-trophy-2025

Champions Trophy 2025: भारत में इस समय IPL 2024 का टूर्नामेंट खेला जा रहा है। टूर्नामेंट आधा खत्म हो चुका है और सभी टीमें अब अपने अंतिम चरण में प्रवेश ही करने वाली हैं। वहीं, इसका फ़ाइनल 26 मई को खेला जाना है और ये खत्म होते ही भारत के खिलाड़ी एकजुट होंगे और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेंगे। हालांकि, इसी बीच एक बुरी खबर सामने आई है। खबर ऐसी है, जो 140 करोड़ भारतीयों के अरमानों पर पानी फेरने का काम करेगा। अब फैंस को भारत और पाकिस्तान का तगड़ा मुकाबला देखने को नहीं मिलेगा। आइये जानते हैं क्या है मामला?

Champions Trophy 2025 से टीम इंडिया बाहर!

IPL 2024 के बीच जो खबर सामने आई है, वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को लेकर है। मौजूदा जानकारी के हिसाब से टीम इंडिया के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में शिरकत करते हुए नजर नहीं आएँगे। मतलब साफ़ है भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाने वाली है। ऐसे में अगर इस खबर की पुष्टि होती है तो टीम इंडिया के फैंस के लिए ये किसी सदमे से कम वाली खबर नहीं है।

Advertisment
Advertisment

भारत में कई ऐसे फैंस हैं जो चाहते हैं कि टीम इंडिया पाकिस्तान जाकर उन्हें इस टूर्नामेंट में मुंहतोड़ जवाब दे। हालांकि, अब ऐसा संभव होता नहीं दिख रहा है। BCCI रोहित शर्मा की टुकड़ी को पाकिस्तान नहीं भेजेगी। ऐसा मौजूदा रिपोर्ट्स का मानना है। फ़िलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SportsTiger (@sportstiger_official)

PCB चीफ को BCCI से मिला जवाब

गौरतलब है कि कुछ समय पहले PCB चीफ मोहसिन नकवी ने ये कहा था कि अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान आता है तो द्विपक्षीय सीरीज के बारे में विचार होगा। अब इसी पर पलटवार करते हुए BCCI के एक सूत्र ने PCB को करारा जवाब दिया है। बीसीसीआई के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं होगी। टीम इंडिया शायद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। वेन्यू में या तो बदलाव होगा या हाइब्रिड मॉडल पर मैच हो सकता है।

वहीं, BCCI सूत्र का ये भी कहना है कि इसपर फैसला भारत सरकार को लेना है। इस समय पाकिस्तान से अच्छे संबंध नहीं है। ऐसे में लगता नहीं है कि कोई द्विपक्षीय सीरीज दोनों टीमों के बीच होगी।

Advertisment
Advertisment

आखिरी बार 2013 में हुई थी द्विपक्षीय सीरीज

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 2012-13 में आखिरी बार द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी। तब पाकिस्तान की टीम भारत के दौरे पर आई थी। वहीं, 2008 के बाद से भारत ने कभी भी पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। ये दोनों टीमें या तो एशिया कप में भिड़ती हैं या आईसीसी टूर्नामेंट्स में। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) भी आईसीसी टूर्नामेंट है। ऐसे में देखना होगा कि BCCI और भारत सरकार क्या फैसला करते हैं?

ये भी पढें: शिवम दुबे की ये हरकत देख अनकूल हुए कैप्टन कूल, ड्रेसिंग रूम से चलाए जमकर घूसे, धोनी का आपा खोने वाला वीडियो वायरल