Team India's playing 11 announced for the 5th Test 6 days ago, Patidar's leave, KL Rahul's successor debuts

Team India: 5वें टेस्ट (Fifth Test) धर्मशाला में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच से भी केएल राहुल बाहर हो गए हैं। वह अपना इलाज करवाने लंदन जाएंगे। राहुल के बार होने से रजत पाटीदार को टीम इंडिया (Team India) में बरकरार रखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले BCCI  रजत पाटीादार (Rajat Patidar) को रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलनने के लिए टीम से अलग करने की सोच रहा था, लेकिन राहुल के फिटनेस पर सस्पेंस बरकरार रहने पर ऐसा नहीं कर पा रही थी।

अब स्पष्ट हो गया है कि पाटीदार रणजी ट्रॉफी के मुकाबले के लिए नहीं जाएंगे वह टीम इंडिया (Team India) के साथ जुड़े रहेंगे। पाटीदार टीम से जुड़े तो रहेंगे, लेकिन प्लेइंग 11 उनकी जगह मिलती नहीं दिखाई दे रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित पांचवे टेस्ट में पाटीदार नहीं बल्कि किसी दूसरे खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी।

Advertisment
Advertisment

देवदत्त पडिक्कल करेंगे डेब्यू

6 दिन पहले 5वें टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का ऐलान, पाटीदार की छुट्टी, तो केएल राहुल के उत्तराधिकारी का डेब्यू 1

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) को पांचवें टेस्ट (Fifth Test) में टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। रजत पाटीदार का मौजूदा सीरीज में खराब प्रदर्शमन रहा है। पाटीदार को सीरीज के दूसरे टेस्ट में डेब्यू करने को मिला था जिसमें उऩ्होंने पहली पारी 34 रन बनाए थे इसके अलावा 5 पारियों मे पाटीदार का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।

पाटीदार इस सीरीज के तीन मैच की 6 पारियों में सिर्फ दो बार दहाई का आंकड़ा पार किया है, जबकि वह दो बार जिरो पर भी आउट हुए हैं।  वहीं पडिक्कल की बात करें तो उन्होंने इस सीजन रणजी के साथ इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मुकाबले में भी कमाल का प्रदर्शन किया है।

इस सीरीज में डेब्यू करने वाले पांचवें खिलाड़ी बनेंगे पडिक्कल

इस टेस्ट सीरीज को डेब्यू वाला सीरीज कहा जाए तो कोई हर्ज नहीं है। इंग्लैंड और भारत दोनों टीमों के मिलाकर अभीतक 6 खिलाड़ियों ने इस सीरीज में डेब्यू किया है। टीम इंडिया (Team India) की ओर से रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और आकाश दीप ने डेब्यू किया है वहीं इग्लैंड की ओऱ से टॉम हार्टली औऱ शोएब बशीर ने डेब्यू किया है। अगर  पाटीदार की जगह पर पांचवें टेस्ट में  देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) को मौका मिलता है तो वह इस सीरीज में भारत की ओर से डेब्यू करने वाले पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे।

Advertisment
Advertisment

पांचवें टेस्ट के लिए Team India की अपडेटेड स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद  सिराज, मुकेश कुमार और आकाश दीप।

संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप

यह भी पढ़ेंःउसपर क्यों मेहरबान हो…’,ग्रेड A में हार्दिक पांड्या का नाम देख भड़के इरफ़ान पठान, BCCI की ईमानदारी पर उठाए सवाल