Team India's playing 11 declared weak for Dharamsala Test, Patidar flopped, Rohit left out the match winners.

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने इंग्लैंड 3-1 से बढ़त बना लिया है। सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच धर्मशाला में खेला जाएगा। धर्मशाला टेस्ट (Dharamsala Test) में भी टीम इंडिया (Team India) की ओर से रजत पाटीदार (Rajat Patidar) खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। कयास लगाया जा रहा था कि सीरीज के तीन मैचों में खराब प्रदर्शन करने वाले पाटीदार को धर्मशाला टेस्ट (Dharamsala Test) से बाहर किया जा सकता है। पाटीदार की जगह पर देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) को टेस्ट डेब्यू को करने को मौका मिल सकता है।

खबर है कि पडिक्कल को टेसट टीम में शामिल किया जाएगा, लेकिन वह पादीटार की जगह नहीं बल्कि मैच विनर खिलाड़ी की जगह पर डेब्यू करने को मौका मिलेगा। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वर्क लोड मैनेजमेंट के तहत इस खिलाड़ी को आखिरी टेस्ट में आराम देने की बात कही है। भले ही भारत यह सीरीज जीत गया है, लेकिन WTC के पाइंट टेबल को ध्यान में रखते हुए इस मैच की भी अहमियत बढ़ जाती है।

Advertisment
Advertisment

यशस्वी को मिल सकता है आराम

धर्मशाला टेस्ट के लिए कमजोर टीम इंडिया की प्लेइंग 11 घोषित, फ्लॉप पाटीदार को मौका, तो रोहित ने मैच विनर्स को किया बाहर 1

इस सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी करने वाले  यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वर्क लोड मैनेजमेंट के तहत आराम दे सकते हैं। जायसवाल जब से  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा है तब से वह लगातार खेल रहे हैं। इंग्लैंड सीरीज में दोनों टीमों में सबसे ज्यादा समय तक बल्लेबाजी करने वाले जायसवाल का इस सीरीज में कमाल का प्रदर्शन रहा है। इस सीरीज के अभीतक 4 मैचों की 8 पारियों में दो दोहरा शतक लगा चुके हैं। वह इस सीरीज में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

इस सीरीज की 8ल पारियों में वह 93.57 की औसत के साथ 655 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 78.63 का रहा है। दो दोहरा शतक के अलावा उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाया है। वह इस सीरीज में अब तक 23 छक्के जड़ चुके हैं। ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय हैं। अगर उन्हें आखिरी टेस्ट खेलने को मौका मिलता है तो वह भारत की ओर से एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

पडिक्कल करेंगे डेब्यू

अगर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को आखिरी टेस्ट में आराम दिया जाता है तो देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) को डेब्यू करने का मौका मिल जाएगा।  इस सीरीज में डेब्यू करने वाले पांचवें खिलाड़ी पडिक्कल बन जाएंगे। इनसे पहले रजत पाटीदार, सरफराज खान, आकाश दीप और ध्रुव जुरेल ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया है। पडिक्कल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 31 मैच खेले हैं, जिसकी 53 पारियों में  44.54 की औसत के साथ 3746 रन बनाए हैं।

Advertisment
Advertisment

संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल,  रविंद्र जडेजा. रविचंद्रन अश्विन,  मोहम्मद सिराज औऱ आकाश दीप

यह भी पढ़ेंः‘W,W,W,W,W…,’ रणजी से मिला टीम इंडिया को अश्विन का रिप्लेसमेंट, एक साथ 5 विकेट लेकर रच डाला इतिहास