Temba Bavuma returned home before the World Cup

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए लगभग सारी टीमें भारत आ चुकी हैं और सभी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी की सबसे बड़ी दावेदार टीमों में शामिल साउथ अफ्रीका की टीम भारत आ चुकी है और अपनी तैयारियों में लग गई है.

हालांकि, साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के फैंस के लिए एक बुरी ख़बर ये है कि कप्तान टेम्बा बावुमा फिर से स्वदेश लौट गए हैं और वो शुरुआती मैच में हिस्सा नहीं लेगें. आखिरी क्या है पूरा मामला आगे आपको इस लेख के जरिए बताने वाले हैं.

Advertisment
Advertisment

वर्ल्ड कप से पहले स्वदेश लौटे टेम्बा बावुमा

साउथ अफ्रीका की टीम के कप्तान और अपने शानदार बल्लेबाजी के दम पर पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना चुके टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) वर्ल्ड कप से पहले अपने स्वदेश लौट गए हैं. जानकारी के अनुसार बावुमा को कोई महत्वपूर्ण काम आ गया है और इसी वजह से उन्हें फिर से स्वदेश लौटना पड़ गया है. टेम्बा बावुमा के जाने से टीम को बड़ा झटका लगा है तो वहीं फैंस काफी ज्यादा उदास हो गए हैं.

प्रैक्टिस मैच में नहीं ले पाएंगे हिस्सा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) फिर से अपने स्वदेश लौट गए हैं लेकिन वो वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने से पहले फिर से भारत आकर अपनी टीम ज्वाइन कर लेंगे.

दरअसल, टेम्बा बावुमा कुछ काम से वापस स्वदेश लौटे हैं और वो केवल प्रैक्टिस मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. बावुमा वर्ल्ड कप के मुकाबलों को मिस नहीं करेंगे क्योंकि वो उससे पहले ही अपने टीम को फिर से आकर ज्वाइन कर लेंगे.

Advertisment
Advertisment

अफगानिस्तान से होगा प्रैक्टिस मैच

वर्ल्ड कप 2023 से पहले अफगानिस्तान की टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 29 सितंबर को प्रैक्टिस मैच खेला जाएगा और इस मुकाबले में टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) हिस्सा नहीं लेंगे.

तो वहीं साउथ अफ्रीका के पहले वर्ल्ड कप मुकाबले के बारे मे बता करें तो साउथ अफ्रीका की टीम वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मुकाबला 7 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलने वाली है और साउथ अफ्रीका हर हाल में इस मुकाबले को जीतने की कोशिश करेगी. ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें-टीम इंडिया छोड़, विदेशी टीमों के लिए वर्ल्ड कप खेलेंगे ये 5 भारतीय खिलाड़ी, अंग्रेजों को बताएंगे रोहित-कोहली की कमजोरी

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki