'That bastard doesn't even deserve to be in the team...' S Sreesanth spews venom on Sanju Samson, says objectionable words

संजू सैमसन (Sanju Samson): भारत में खेले जाने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अब मात्र 4 दिन बचे हैं। वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले ही हो चुका है। विश्व कप 2023 में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को दी गई है जबकि टीम का उपकप्तान ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को बनाया गया है।

विश्व कप के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्य टीम में दो विकेटकीपर बल्लेबाजों को मौका मिला है जिसमें ईशान किशन और केएल राहुल का नाम शामिल है। वहीं, टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है इस बीच टीम इंडिया के पूर्व तीज के बाद एस श्रीसंत ने सैमसन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है और बताया है कि उन्हें टीम में आखिरकार क्यों जगह नहीं मिली है।

Advertisment
Advertisment

संजू सैमसन को लेकर एस श्रीसंत ने उगला जहर

'वो साला टीम में रहने लायक भी नहीं...' संजू सैमसन को लेकर एस श्रीसंत ने उगला जहर, बोले आपत्तिजनक शब्द 1

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने अभी हाल ही में मीडिया से बात करते हुए संजू सैमसन को लेकर कुछ बड़ी बातों का खुलासा किया है। बता दे कि संजू सैमसन को एशिया कप में बतौर रिजर्व विकेटकीपर रखा गया था। लेकिन टीम में उन्हें मौका नहीं मिला जबकि अब वर्ल्ड कप में टीम में उन्हें शामिल न किए जाने के बाद एस श्रीसंत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि,

“मुझे लगता है कि यह सही फैसला है क्योंकि एक खिलाड़ी के लिए खुद को समझना बहुत जरूरी है। सुनील गावस्कर सर से लेकर हर्षा भोगले सर और रवि शास्त्री सर तक हर कोई उन्हें उच्च दर्जा देता है। उनकी क्षमता के बारे में कोई संदेह नहीं है। लेकिन जब कोई उनसे पिच के अनुसार खेलने के लिए कहता है तो वह नहीं सुनते हैं। वह इसे बदल सकते हैं।”

मैं उन्हें बहुत समझाता हूँ – एस श्रीसंत

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने संजू सैमसन को लेकर आगे कहा कि, “जब भी मैं उनसे मिलता हूं, मैं उनसे केवल एक ही बात कहता हूं। संजू, कृपया विकेट पढ़ो। रुको, हर गेंदबाज के पीछे मत जाओ। सोचना। आप कभी भी, कहीं भी, किसी को भी मार सकते हैं, बस मौके का इंतजार करें।”

Advertisment
Advertisment

संजू सैमसन का इंटरनेशनल करियर

संजू सैमसन के इंटरनेशनल करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने अपने करियर में अब तक कुल 33 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं जिसमें वनडे के 13 मुकाबलों के 12 पारियों में संजू सैमसन ने 55 की औसत से 390 रन तो वहीं टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने 24 मुकाबलों के 21 पारियों में 19.68 की औसत से उन्होंने 374 रन बनाए हैं। वनडे में संजू 3 अर्धशतक और टी-20 इंटरनेशनल में 1 अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड भी बना चुके हैं।

Also Read: केविन पीटरसन ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया किन 2 टीमों के बीच खेला जायेगा वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल