काउंटी में करुण नायर ने 144 रन का ठोका तूफानी शतक, कोहली ने तिहरे शतक के बाद भी किया था ड्रॉप 1

भारत के चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का सिलेक्शन किया है. वर्ल्ड कप 2023 के स्क्वाड में 15 खिलाड़ियों का चयन किया है. इसके अलावा कुछ भारतीय खिलाड़ियों का सेलेक्शन 19वें एशियाई गेम्स के लिए चुनी गई टीम इंडिया में हुआ है. वहीं बाकि के भारतीय खिलाड़ियों ने इस समय इंग्लैंड में हो रहे काउंटी क्रिकेट में जाकर खेलने का निर्णय लिया है.

इसी बीच टीम इंडिया के लिए तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ ने इंग्लैंड में जाकर भी बल्ले का दम दिखाया है और अपनी टीम के लिए शतकीय पारी खेली है. इस पारी में भारतीय बल्लेबाज़ के द्वारा लगाए गए चौके-छक्के की वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी वायरल हो रही है. जिस पर लोग यह कहते हुए नज़र आ रहे है कि भारतीय बल्लेबाज़ ने इस पारी को खेलकर भारत के चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने मुँह पर तमाचा जड़ा है.

Advertisment
Advertisment

काउंटी क्रिकेट में करुण नायर ने जड़ा अपना पहला शतक

नॉथेम्प्टनशायर की तरफ से खेलते हुए करुण नायर (Karun Nair) ने सर्रे के विरुद्ध अपना पहला शतक लगाया. करुण नायर ने अपनी पारी में 238 गेंदों पर 22 चौके और 2 छक्के की सहायता से 144 रनों की पारी खेली है. नायर ने इस पारी को खेलकर अपने फर्स्ट क्लास करियर में 6000 रन भी पूरे कर लिए है. इस पारी के दौरान लगाए गए चौके-छक्के की वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी वायरल हो रही है.

करुण नायर ने टीम इंडिया के खेलते हुए जड़ा है तिहरा शतक

karun nair

टीम इंडिया के लिए करुण नायर ने साल 2016 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. टीम इंडिया के लिए खेलते हुए अपने तीसरे ही टेस्ट मैच में उन्होंने 300 रनों की पारी खेली थी. लेकिन उसके बाद खेले कुछ मुक़ाबलों में करुण नायर का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया के लिए अब तक केवल 6 ही टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला है. वहीं अगर वनडे क्रिकेट की बात करे तो उन्होंने इंडिया के लिए केवल 2 ही वनडे मैच खेले है.

Advertisment
Advertisment

आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के साथ हिस्सा

करुण नायर को आईपीएल 2023 के ऑक्शन में किसी भी टीम ने अपने साथ नहीं जोड़ा था लेकिन जब लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) बीच आईपीएल सीजन चोटिल हो गए थे तो लखनऊ की टीम मैनेजमेंट ने करुण नायर को के एल राहुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया था. इस साल करुण नायर को लखनऊ की तरफ से एक भी मुक़ाबला खेलना का मौका नहीं मिला था. आईपीएल क्रिकेट में करुण ने अब तक तक 76 मुक़ाबले खेले है. इस दौरान करुण ने 23.75 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 1496 रन बनाए है.

Also Read: World Cup की 15 सदस्यीय टीम में बड़ा फेरबदल, अक्षर-सूर्या और अय्यर बाहर, इन 3 घातक खिलाड़ियों की एंट्री