the-only-player-to-play-every-match-from-debut-till-retirement-neither-sachin-nor-bradman

क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी हैं। जो की चोट के चलते या किसी अन्य कारण के चलते अपने देश के लिए क्रिकेट नहीं खेल पाते हैं। जबकि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी क्रिकेट में हैं जो 1-2 नहीं बल्कि कई साल लगातार क्रिकेट खेलते हैं और एक भी मुकाबला मिस नहीं करते हैं। जिसके चलते इन खिलाड़ियों को दिग्गज की उपाधि दी जाती है। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को तो भगवान का दर्जा प्राप्त है।

बता दें कि, आज हम एक ऐसे खिलाड़ी की बात करेंगे जो की अपने डेब्यू से लेकर रिटायरमेंट तक एक भी मुकाबला नहीं मिस किया और सभी मैच खेलें। हैरानी की बात यह ही कि, इस लिस्ट में पहले नंबर पर महान पूर्व सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और डॉन ब्रैडमैन नहीं बल्कि न्यूजीलैंड टीम का पूर्व खिलाड़ी है।

Advertisment
Advertisment

इस खिलाड़ी ने नहीं किया एक मैच में मिस

डेब्यू से लेकर रिटायरमेंट तक हर मैच खेलने वाला इकलौता खिलाड़ी, न सचिन न ब्रैडमैन, बल्कि ये कीवी दिग्गज 1

बता दें कि, न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) एक नाम एक ऐसा रिकॉर्ड है। जिसे शायद ही कोई खिलाड़ी अभी तोड़ पाए। ब्रेंडन मैकुलम ने साल का टेस्ट में साल 2004 में डेब्यू हुआ था और उन्होंने कीवी टीम के लिए कुल 101 टेस्ट मैच खेलें।

लेकिन साल 2004 से लेकर 2016 तक ब्रेंडन मैकुलम ने एक भी टेस्ट मुकाबला मिस नहीं किया और डेब्यू से लेकर संन्यास तक उन्होंने लगातार 101 मुकाबले खेलें। ब्रेंडन मैकुलम ऐसा करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) जैसे महान खिलाड़ी का नाम भी नहीं शामिल है।

यह भी पढ़ें: गद्दार निकले विराट कोहली! टीम इंडिया से नाम वापस लेकर दावत उड़ाने पहुंचे अंबानियों के घर, वायरल हुई तस्वीरें 

Advertisment
Advertisment

इस लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ियों का नाम शामिल है

आपको बता दें कि, भारतीय टीम की तरफ से पूर्व कप्तान कपिल देव ने भी 1 से 100 टेस्ट मैच में महज 1 मुकाबला मिस नहीं किए हैं। जबकि दूसरा नाम इस लिस्ट में पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड़ का भी नाम शामिल है। जिन्होंने अपने पहले और 100वें टेस्ट मैच में मात्र 1 मैच मिस किए हैं और उन्होंने 9 साल 271 दिन लगातार टेस्ट क्रिकेट खेला है। महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम इसमें मौजूद नहीं है।

ब्रेंडन मैकुलम का इंटरनेशनल करियर

बात करें अगर, कीवी टीम के पूर्व खिलाड़ी ब्रेंडन मैकुलम ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 101 टेस्ट, 260 वनडे और 71 टी20I मैच खेलें हैं। ब्रेंडन मैकुलम ने टेस्ट में 6453 रन बनाए हैं। जिसमें उनके नाम 14 शतक और 31 अर्धशतक है। जबकि ब्रेंडन मैकुलम के नाम 260 वनडे मैच में 6083 रन हैं और इस दौरान उनके नाम 32 अर्धशतक और 5 शतक हैं। वहीं, ब्रेंडन मैकुलम के नाम 71 टी20 मैचों में 136 की स्ट्राइक रेट से 2140 रन बनाए हैं। टी20I में ब्रेंडन मैकुलम के नाम 2 शतक हैं।

Also Read: IPL 2025 में इस खिलाड़ी के लिए होने वाली हैं नीता अंबानी-काव्या मारन और प्रीति जिंटा की लड़ाई, तीनों ही 50 करोड़ तक में खरीदने को तैयार