भारत के अगले विराट कोहली की तलाश हुई पूरी, 2027 वर्ल्ड कप में खेलेगा नंबर-3 की पोजीशन पर 1

विराट कोहली (Virat Kohli): वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) बेहतरीन फार्म में चल रहे हैं। जिसके चलते टीम इंडिया का प्रदर्शन भी इस वर्ल्ड कप में बेहतरीन रहा है और टीम ने अब तक 8 मैच खेलें और सभी मुकाबलों में जीत हासिल करके टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर काबिज है।

इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल में भी जगह बना ली है। जबकि टीम का सेमीफाइनल में मुकाबला पाकिस्तान, अफगानिस्तान या न्यूजीलैंड के साथ हो सकता है। वहीं बात करें, वर्ल्ड कप 2027 की तो इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली का खेलना मुश्किल लग रहा है और उनकी जगह तीन नंबर पर एक युवा बेहतरीन बल्लेबाज खेलता हुआ देख सकता है जो कि अभी से बेहतरीन बल्लेबाज बन चुका है।

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली की जगह ले सकता है युवा बल्लेबाज

भारत के अगले विराट कोहली की तलाश हुई पूरी, 2027 वर्ल्ड कप में खेलेगा नंबर-3 की पोजीशन पर 2

टीम इंडिया के रन मशीन माने जाने वाले विराट कोहली इस वर्ल्ड कप के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। जबकि उनके संन्यास के बाद ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि भारतीय टीम के लिए वनडे फॉर्मेट में तीन नंबर पर युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं। क्योंकि, साई सुदर्शन ने अपने युवा करियर में ही सभी को बहुत ही प्रभावित किया है जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि वह आने वाले समय में दूसरे विराट कोहली बन सकते हैं।

वर्ल्ड कप 2027 में खेल सकते हैं टीम इंडिया के लिए

वर्ल्ड कप 2023 के बाद 2027 में वर्ल्ड कप खेला जाएगा। हालांकि अभी 2027 वर्ल्ड कप में 4 साल का समय है। लेकिन साई सुदर्शन की शानदार बल्लेबाजी को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि वह आने वाले वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे और विराट कोहली की तरह ही तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं। क्योंकि, अब तक उनका घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन रहा है।

साई सुदर्शन का क्रिकेट करियर

बात करें 22 साल के युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन के आईपीएल करियर की उन्होंने अब तक 13 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें 46 की औसत और 137 की स्ट्राइक रेट से 507 रन बनाए हैं। जबकि साई सुदर्शन का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार रहा है और उन्होंने अब तक फर्स्ट क्लास में 46 की औसत से 829 रन बनाए हैं। जबकि लिस्ट ए करियर में उन्होंने अबतक 68 की औसत से 1088 रन बनाए हैं।

Advertisment
Advertisment

Also Read: POINTS TABLE: इंग्लैंड की जीत के बाद साफ हुआ सेमीफाइनल का रास्ता, पाकिस्तान नहीं अब यह टीम कर रही क्वालीफाई