the-son-of-this-international-player-will-open-in-the-under-19-world-cup-soon-father-and-son-will-play-international-cricket-together

Under-19 World Cup: ऑलराउंडर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) और राशिद खान (Rashid Khan) अफगानिस्तान क्रिकेट को उंचाइयों पर लेकर गए हैं। दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी नाम कमाया है। आईपीएल समेत विश्व की कई लीगों में दोनों खिलाड़ियों जलवा देखने को मिला है।

अब इन दोनों ही खिलाड़ियों के रिश्तेदार का जलवा अंडर 19 विश्वकप (Under-19 World Cup) 2024 में  देखने को मिलेगा। इसके अलावा इस साल कई सारे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के रिश्तेदार टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई देंगे। भारत के भी स्टार खिलाड़ी का भी चयन भारत की अंडर-19 टीम में हुआ है।

Advertisment
Advertisment

नबी का बेटा और राशिद का भतीजा खेलेगा विश्वकप

अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) के बेटे हसन ईसाखिल और राशिद खान (Rashid Khan) के भतीजे उस्मान शिनवारी का चयन अफगानिस्तान की अंडर-19 (Under-19 World Cup) की टीम में हुआ है। दोनों ही खिलाड़ी का टीम में चयन बतौर ओपनर के तौर पर हुआ। दोनों ही विश्वकप में ओपन करते हुए दिखाई देंगे।

टीम में बेटे का चयन होने के बाद मोहम्मद नबी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा-

“मेरे बेटे की दिली तमन्ना है कि वह मेरे साथ अफगानिस्तान की नेशनल क्रिकेट टीम में एक साथ क्रिकेट खेले।” 

कब से शुरू हो रहा है टूर्नामेंट ?

आपको बता दें अंडर 19 विश्व कप (Under-19 World Cup) दक्षिण अफ्रीका में 19 जनवरी से शुरू होने जा रहा है । टूर्नामेंट भारत के अलावा में कुल 16 टीमें 23 दिनों तक प्रतिष्ठित ट्रॉफी के लिए आप में भिड़ेंगी। भारत और पाकिस्तान को एक ग्रुप में रखा गया है। भारतीय टीम का भी चयन कर दिया गया है। मुंबई के खिलाड़ी सरफराज खान के भाई मुशीर खान का हुआ है।

कहां देखा जा सकता है मैच ?

आईसीसी टूर्नामेंट्स के प्रसारण के राइट्स स्टार नेटवर्क के पास है। इसलिए आईसीसी अंडर-19 विश्व कप (Under-19 World Cup) के मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा डिज्नी + हॉटस्टार पर मैच का लुत्फ उठाया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

अफगानिस्तान अंडर-19 विश्व कप की टीम: नसीर खान (कप्तान), नुमान शाह (उपकप्तान), जाहिद अफगान, बशीर अहमद, खलील अहमद, फरीदून दाऊदजई, हसन ईसाखिल, अल्लाह मोहम्मद गजनफर, अरब गुल, अली अहमद नसर, वफीउल्लाह तारखिल, खालिद तानीवाल, जमशेद जादरान, सोहेल खान ज़ुर्मती, रहीमुल्लाह ज़ुर्मती, उस्मान शिनवारी

यह भी पढ़ेंः रिश्‍तेदारों की जोड़‍िया जिन्होंने साथ खेला क्रिकेट, जीजा-साले की जोड़ी