'There is no Kohli in my team....' This veteran commentator of India selected the team for T20 World Cup, did not give place to Virat

T20 World Cup 2024: 1 जून से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए आय दिन कई दिग्गज खिलाड़ी और क्रिकेट एक्सपर्ट्स भारतीय टीम का ऐलान कर रहे हैं, जिस कड़ी में भारत के एक दिग्गज कमेंटेटर और पूर्व खिलाड़ी ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।

लेकिन उन्होंने अपनी टीम में विराट कोहली (Virat Kohli) को जगह नहीं दी है, जिससे सब हैरानी में हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर वह कमेंटेटर कौन है, जिसने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम में किंग कोहली को ही नहीं चुना है।

Advertisment
Advertisment

इस दिग्गज कमेंटेटर ने नहीं दिया विराट को अपनी टीम में मौका

'There is no Kohli in my team....' This veteran commentator of India selected the team for T20 World Cup, did not give place to Virat

दरअसल, जैसे-तैसे आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे कई दिग्गजों द्वारा उनकी टीम का ऐलान किया जा रहा है और इसी कड़ी में स्टार स्पोर्ट्स के जरिए पूर्व भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज और मौजूदा समय के दिग्गज कमेंटेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। लेकिन संजय मांजरेकर ने विराट कोहली को टीम में जगह नहीं दी है और उनकी जगह संजू सैमसन (Sanju Samson) को खिलाने का फैसला किया है।

संजू सैमसन को खिलाना चाहते हैं संजय मांजरेकर

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए संजय मांजरेकर ने जो टीम अनाउंस की है उसमें उन्होंने विराट कोहली की जगह संजू सैमसन को चुना है। इसके अलावा उन्होंने न ही शिवम दुबे (Shivam Dube) और न ही हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को जगह दी है।

मालूम हो कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अब तक विराट कोहली ने 9 मैचों में 430 रन बनाए हैं। वहीं संजू सैमसन के बल्ले से 8 मैचों में 314 रन निकले हैं। बताते चलें कि इस दौरान कोहली कई बार उम्मीद से काफी स्लो खेलते दिखाई दिए हैं, जिस वजह से संजय मांजरेकर ने उन्हें टीम में नहीं चुना है। लेकिन वहीं उनकी टीम में केएल राहुल, हर्षित राणा और मयंक यादव जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं। इस सीजन राहुल ने अब तक 8 मैचों में 302 रन बनाए हैं। वहीं हर्षित ने 6 मैचों में 9 और मयंक ने 3 मैचों में 6 विकेट लिए हैं।

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसी है संजय मांजरेकर द्वारा चुनी गई भारतीय टीम

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, क्रुणाल पांड्या, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, हर्षित राणा और मयंक यादव।

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस में 4, तो दिल्ली कैपिटल्स में 3 बड़े बदलाव, IPL की सबसे बड़ी रायवरली के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन तैयार