पंजाब फैंस के लिए चिंता की नहीं हैं कोई बात, इस समीकरण के साथ आसानी से कर रही प्लेऑफ़ में क्वालीफाई 1

IPL: रविवार को आईपीएल 2024 (IPL 2024) में लीग का 37वां मुकाबला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस (PBKS vs GT) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन एक बार फिर खराब रहा और टीम को गुजरात के खिलाफ 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि, पंजाब किंग्स टीम अभी पॉइंट्स टेबल पर 9वें स्थान पर है।

जिसके चलते टीम को प्लेऑफ में पहुंचने में दिक्कत आ सकती है। क्योंकि, टीम अपने पहले 8 मैचों में मात्र 2 जीत ही हासिल कर पाई है। हालांकि, पंजाब किंग्स अभी भी आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह बना सकती है। तो चलिए जानते हैं कि, पंजाब किंग्स इस समीकरण के साथ प्लेऑफ में पहुंच सकती है।

Advertisment
Advertisment

पंजाब किंग्स है अभी 9वें स्थान पर

पंजाब फैंस के लिए चिंता की नहीं हैं कोई बात, इस समीकरण के साथ आसानी से कर रही प्लेऑफ़ में क्वालीफाई 2

बता दें कि, आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स टीम ने शानदार शुरुआत की थी और अपने पहले मैच में ही दिल्ली कैपिटल्स को हराया था। लेकिन इसके बाद टीम को कई रोमांचक मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन टीम ने लगातार हार के बाद वापसी की और गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हराया था।

लेकिन इसके बाद फिर टीम हार की पटरी पर लौट आई है और पिछले 4 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब किंग्स अभी 8 मैचों में 2 जीत के साथ 4 पॉइंट्स पर है और टीम पॉइंट्स टेबल पर 9वें स्थान पर मौजूद है। हालांकि, अभी भी पंजाब किंग्स वापसी कर सकती है और प्लेऑफ में जगह बना सकती है।

इस समीकरण के चलते पंजाब पहुंच सकती है प्लेऑफ में

बात करें अगर, पंजाब किंग्स के प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों की तो अभी भी पंजाब किंग्स के फैंस के लिए खुशखबरी की बात है। क्योंकि, टीम अभी भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है। ऐसा हम इस लिए कह रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

क्योंकि, पंजाब किंग्स को अभी भी 6 मुकाबले खेलने हैं और टीम सभी मैचों में जीत हासिल करती है तो टीम 16 अंक पर पहुंच जाएगी। अगर टीम 16 पॉइंट्स पर पहुंच जाती है तो पंजाब प्लेऑफ में खेलते हुए नजर आ सकती है। क्योंकि, आईपीएल में कई बार ऐसा हुआ है कि, टीम 16 अंक लेकर भी प्लेऑफ में पहुंची है।

गुजरात के खिलाफ मिली हार

मुल्लांपुर के मैदान पर रविवार को पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस का मुकाबला खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाने में सफल रही। पंजाब किंग्स टीम की तरफ से प्रभसिमरन सिंह ने 35 रनों की पारी खेली।

जबकि हरप्रीत बरार ने मात्र 12 गेंद में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 29 रन बनाए। हालांकि, 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टीम 19.1 ओवर में 3 विकेट से मुकाबला जीत ली। गुजरात की तरफ से राहुल तेवतिया ने 18 गेंदों में 36 रनों की शानदार पारी खेली। जिसके चलते गुजरात को जीत मिली।

Also Read: रिंकू सिंह ने खोई टी20 वर्ल्ड कप से अपनी जगह, अब धोनी के तरह छक्के लगाना वाला फिनिशर जायेगा वेस्टइंडीज