'इससे घटिया कप्तानी नहीं........' पहला टेस्ट हारने के बाद भड़का दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज, रोहित शर्मा को बताया अनाड़ी कप्तान 1

रोहित शर्मा (Rohit Sharma): भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को पहले टेस्ट मुकाबले में 28 रनों से हार झेलनी पड़ी है। सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला हैदराबाद के मैदान पर खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया को जीत के लिए 231 रन बनाने थे लेकिन टीम दूसरी पारी में मात्र 202 रनों पर ऑलआउट हो गई।

जिसके चलते टीम को पहले ही मैच में हार मिली है। इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं, टीम इंडिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने भारतीय कप्तान को खरी-खरी सुनाई है।

Advertisment
Advertisment

Rohit Sharma पर भड़के दिनेश कार्तिक

'इससे घटिया कप्तानी नहीं........' पहला टेस्ट हारने के बाद भड़का दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज, रोहित शर्मा को बताया अनाड़ी कप्तान 2

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को घर पर ही टेस्ट में हार झेलनी पड़ी है। जिसके बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। वहीं, पहले मुकाबले में मिली हार के बाद रोहित शर्मा पर दिनेश कार्तिक भड़क उठे और उन्होंने उनकी कप्तानी पर सवाल उठाते हुए कहा कि, “भारत बहुत रक्षात्मक रहा है। मैं पोप के लिए रक्षात्मक होने को समझ सकता हूं। लेकिन टॉम हार्टले के लिए, जडेजा और अश्विन को आक्रामक क्षेत्ररक्षक मिलने चाहिए न कि इतने सारे स्वीपर।” बता दें कि, रोहित शर्मा ने मैच के दौरान एक दम डिफेंसिव फील्ड लगा दी थी। जिस पर दिनेश कार्तिक कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

इन दिग्गजों ने भी Rohit Sharma की कप्तानी पर उठाए सवाल

इंग्लैंड टीम के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन ने टीम इंडिया की हार के बाद कहा कि, “ओली पॉप और टॉम हार्टली की ने भारत की आत्मा को नष्ट कर दिया है। इंग्लैंड ने खुद को मजबूत स्थिति में ला दिया है। मनोवैज्ञानिक तौर पर 200 से ज्यादा की बढ़त भारत के लिए बहुत बड़ा झटका है। चौथी पारी में बल्लेबाजी करना अविश्वसनीय रूप से कठिन है। यही कारण है कि टेस्ट मैच की चौथी पारी में टीमें बड़े लक्ष्य का पीछा नहीं करतीं। यह बहुत कठिन है।”

जबकि टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा कि, “उसकी शारीरिक भाषा ख़राब हो रही है। यह भारत के लिए एक अज्ञात क्षेत्र है। आप समझ सकते हैं कि घरेलू टीम दबाव में है। वे तीसरी पारी में 400 से अधिक रन बनाने वाली मेहमान टीमों के आदी नहीं हैं।”

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड ने बनाई सीरीज में बढ़त

भारत और इंग्लैंड के बीच अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 फरवरी से विशाखापत्तनम के मैदान पर खेला जाएगा ,पहले मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद इंग्लैंड टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऐसा बहुत काम होता है कि, भारत में खेली जा रही टेस्ट सीरीज में कोई मेहमान टीम अजेय बढ़त ले चुकी है। लेकिन टीम इंडिया को इस सीरीज में जीत हासिल करनी है तो उन्हें दूसरे टेस्ट मैच में वापसी करनी होगी और जीत हासिल करनी पड़ेगी।

Also Read: IND vs ENG, STATS: हैदराबाद टेस्ट में बने कुल 15 रिकॉर्ड्स, भारत ने अपने घर पर ही हारकर बना डाला दुनिया का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड